Online Foundational Level Training Programme for PE Teachers by SAI LNCPE
भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) एंव लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय (LNCPE) के द्वारा शारीरिक शिक्षकों के वृतिक विकास (Professional Development) के लिए ऑनलाइन मोड में दिनांक - 14.02.2022 से 25.03.2022 तक Foundational Level Training का आयोजन किया जा रहा है ; जिसमें राज्य के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत/नामित शारीरिक शिक्षकों (Physical Teachers) की भागीदारी अनिवार्य है |
उद्देश्य
इस 6 हफ्ते के ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य शारीरिक शिक्षकों को उपयुक्त ज्ञान और कौशल से लैश करना है ताकि वे:
- अपने कार्यरत विद्यालय में संरचित, आयु उपयुक्त शारीरिक शिक्षा कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से संचालित कर सकें;
- शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें और अन्य शिक्षकों को भी फिट रहने के लिए प्रेरित कर सकें;
- खेलो इंडिया/फिट इंडिया कार्यक्रमों को विद्यालयों में प्रभावी तरीके से लागू कर सकें |
प्रशिक्षण कार्यक्रम
प्रारंभ तिथि -- 14 फरवरी, 2022
समाप्ति तिथि -- 25 मार्च, 2022
समय -- 10:30 AM - 01:00 PM
प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्ति के बाद सभी प्रतिभागी को एक ऑनलाइन मूल्यांकन से गुजरना होगा | मुल्यांकन मे 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले प्रतिभागी को ही Certificate of Merit से पुरस्कृत किया जाएगा|
रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु ऑनलाइन पंजीकरण करना आवश्यक है | पंजीकरण करने के लिए नीचे दिए गए तरीकों का पालन करें -
- सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://schoolfitness.kheloindia.gov.in/googleform.aspx
- लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने Google Form खुल जाएगा | फॉर्म में मांगी गई अभीष्ट सभी जानकारी भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें
प्रशिक्षण में भाग कैसे लें
प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
आपके सामने ऐसा पेज खुलेगा,जहाँ Join बटन पर क्लिक करें
Join बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने ऐसा पेज खुलेगा, जहाँ रजिस्टर्ड ईमेल या मोबाइल नंबर (दोनों में से कोई एक) डालने के बाद Login बटन पर क्लिक करते ही आप प्रशिक्षण सत्र (Training Session) में Join हो जाएगें |
महत्वपूर्ण लिंक
Registration Link for SAI LNCPE FLT -- CLICK HERE
Official Website -- CLICK HERE
Official Letter -- DOWNLOAD