05 Apr 2025
शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए SCERT ने जारी किए कक्षा–I से कक्षा –VIII तक के लिए माहवार पढ़ाई जाने वाली पाठ-सूची

शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए SCERT ने जारी किए कक्षा–I से कक्षा –VIII तक के लिए माहवार पढ़ाई जाने वाली पाठ-सूची

निदेशक SCERT पटना के ज्ञापांक - 1233 दिनांक - 4 अप्रैल 2025 के द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 में राज्य के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में उपलब्ध कराए गए पाठ्य पुस्तक एवं पाठ-सूची के आधार पर पठन- पाठन करने का निर्देश दिया गया है।

राज्य के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा–I से कक्षा –VIII विद्यार्थियों के लिए निशुल्क पाठ्यपुस्तक उपलब्ध कराई गई है। पाठयपुस्तक के प्रारंभ में विषय वस्तु के अन्तर्गत माहवार पढ़ाई जाने वाली पाठ-सूची अंकित किया गया है। अंकित सूची के अनुसार ही शिक्षकों के द्वार पाठ योजना तैयार कर अध्यापन कार्य करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही इसी के अनुसार मासिक त्रैमासिक अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक जांच/परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।

उक्त आदेश के संबंध में अन्य निर्देश निम्नवत हैं :--

  • कक्षा–I से कक्षा –VIII तक के विभिन्न विषयों से संबंधित पाठयपुस्तकों की पाठ-सूची को मुद्रित (Print) कर संबंधित कक्षा के दीवारों पर तथा विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चिपकाया जाए ताकि सभी हितधारक यथा शिक्षक, बच्चे , अभिभावक , शिक्षा पदाधिकारी इत्यादि यह पता कर सकें कि किस माह में बच्चों को कौन-कौन से पाठ पढ़ाया-सिखाया जाना है।
  • अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग के निदेश के आलोक में कक्षा–II से कक्षा –VIII तक के सभी छात्रों के लिए माह अप्रैल, 2025 में Revision कक्षा चलाई जाएगी , जिसके अन्तर्गत पिछली कक्षा के सिलेबस का Revision कराया जाएगा। अप्रैल माह के अंत में Revision कार्य की परीक्षा ली जाएगी , जिसके लिए प्रश्नपत्र eshikshakosh के मध्यम से सभी विद्यालयों को उपलब्ध कराई जाएगी। सभी विद्यालय Revision के बाद अप्रैल से जून तक के पाठयक्रम के अनुसार पठन-पाठन का कार्य प्रथम त्रैमासिक परीक्षा के पूर्व करना सुनिश्चित करेंगे।

परीक्षा की संभावित अवधि :--

  • जून, 2025 के अंतिम सप्ताह में प्रथम त्रैमासिक जांच/परीक्षा
  • सितंबर, 2025 के अंतिम सप्ताह में अर्द्धवार्षिक जांच/परीक्षा
  • दिसंबर, 2025 के तृतीय सप्ताह में द्वितीय त्रैमासिक जांच/परीक्षा तथा
  • मार्च, 2025 के द्वितीय/तृतीय सप्ताह में वार्षिक परीक्षा संभावित है।

उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य सभी माह के अंत में मासिक जांच/परीक्षा भी ली जाएगी।

उक्त निर्देश से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए PDF डाउनलोड करें।

PDF डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Share your Comment