24 Oct 2024
श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिक्स 2024 एवं सर सी.वी. रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2025
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, पटना द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस 2024 एवं राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 के अवसर पर कक्षा 6वीं से 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के लिए (श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स 2024 एवं सर सी वी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2025) का आयोजन किया जा रहा है ।
बिहार के रहने वाले कक्षा 6वीं से 12वीं के विद्यार्थी है जिन्हें गणित और विज्ञान विषय में अत्यधिक रुचि है वैसे विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30.10.2024 है।
16 Jul 2024
पीएम ई-विद्या- 'एक राष्ट्र एक डिजिटल प्लेटफॉर्म'
पीएम ई-विद्या भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा छात्रों और शिक्षकों के बीच विभिन्न प्रकार की डिजिटल/ऑनलाइन शिक्षण-शिक्षण सामग्री तक बहु-मोड पहुँच की सुविधा प्रदान करने के लिए एक अनूठा और अभिनव उपक्रम है। पीएम ई-विद्या की विशिष्टता इसकी सभी के लिए व्यापक पहुँच में निहित है क्योंकि यह इंटरनेट, रेडियो, सामुदायिक रेडियो, पॉडकास्ट और टीवी सहित दूरस्थ शिक्षण प्लेटफार्मों के अपने बहु-मोड सेट-अप के साथ सभी को शिक्षा सामग्री प्रदान करता है।
पीएम ईविद्या की एक महत्वपूर्ण पहल कक्षा 1 से 12 तक की शैक्षिक सामग्री प्रसारित करने के लिए वन क्लास-वन चैनल पर 12 (अब 200) पीएम ईविद्या टीवी चैनल बनाना है। पीएम ईविद्या डीटीएच चैनल दूरदराज के क्षेत्रों में शिक्षार्थियों को लाभान्वित करते हैं जहाँ स्थिर इंटरनेट उपलब्ध नहीं है।
04 Jan 2024
परीक्षा पे चर्चा 2024
जिस संवाद का हर युवा को बेसब्री से इंतजार है, वो लोकप्रिय कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा करीब आ गया है!
अपने तनाव और घबराहट को पीछे छोड़ परीक्षा की परेशानियों से मुक्त होने के लिए तैयार हो जाएं! आप सबकी मांग पर इस बार प्रधानमंत्री के साथ संवाद में न केवल छात्र बल्कि अभिभावक और शिक्षक भी शामिल हो सकेंगे।
01 Apr 2023
ISRO द्वारा आयोजित युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम YUVIKA 2023
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, स्कूली बच्चों के लिए "युवा विज्ञानी कार्यक्रम"- युविका नामक एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है, जो अंतरिक्ष विज्ञान और अंतरिक्ष विज्ञान में उभरते रुझानों में युवा छात्रों (जो हमारे राष्ट्र के भविष्य के निर्माण खंड हैं) को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान और अंतरिक्ष अनुप्रयोगों पर बुनियादी ज्ञान प्रदान करने के लिए है। इसरो ने "कैच देम यंग" के लिए इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है। इस कार्यक्रम से अधिक छात्रों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) आधारित अनुसंधान/कैरियर में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने की भी उम्मीद है।
01 Oct 2022
राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृति योजना परीक्षा (NMMSS) शैक्षिक सत्र 2022-23 योजना वर्ष 2023-24, 12 अक्टूबर 2022 से प्रारंभ होगा ऑनलाइन आवेदन
शिक्षा मंत्रालय ,भारत सरकार द्वारा आर्थिक रुप से कमजोर और मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए "राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृति योजना परीक्षा" (National Means-Cum-Merit Scholarship Scheme Exam) प्रारंभ किया गया है | इस योजना के अंतर्गत राज्य के राजकीय / राजकीयकृत / राज्य सरकार / भारत सरकार के अनुदान से संचालित विद्यालयों / मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालयों / मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों में नामांकित एवं विधिवत् रूप से अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को कक्षा XI से कक्षा XII तक पढ़ाई के मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 12000/- रूपये छात्रवृति के रूप में प्रदान की जाती है
14 Feb 2022
स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021- 22 हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
विद्यालयों में स्वच्छता और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्टता की पहचान करने तथा प्रेरित करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) जो अब शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, भारत सरकार है के द्वारा वर्ष 2016-17 में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार (SVP) की शुरुआत की गई थी|
27 Dec 2021
सीखने सिखाने की प्रक्रिया में वर्चुअल लैब्स के उपयोग और महत्व पर CIET-NCERT, CDAC मुंबई के सहयोग से आयोजित कर रह है ऑनलाइन प्रशिक्षण
Virtual Labs or Online Labs (OLABS) ने विद्यालयों को वास्तविक प्रयोगशालाओं या सीमाओं के बावजूद विभिन्न प्रयोग और गतिविधियाँ करने में सक्षम बनाया है। यह एक कुशल शैक्षिक तकनीक साबित हुई है और कोविड 19 महामारी के दौरान शिक्षकों और छात्रों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है। CIET-NCERT ने CDAC, मुंबई के सहयोग से शिक्षकों, छात्रों और विभिन्न हितधारकों को विभिन्न विषयों पर एक मंच पर किसी भी समय, और कहीं भी प्रयोग या व्यावहारिक शिक्षण करने में सक्षम बनाने के उद्देश्य से 27 से 31 दिसंबर 2021 तक “Virtual Labs for Teaching and Learning” विषय पर पांच दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया है।
20 Dec 2020
फिट इंडिया स्कूल वीक 2021 के लिए स्कूल का रजिस्ट्रेशन कैसे करें
“ A Sound Mind in a Sound Body "
खेल मंत्रालय (MYAS) ने स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से, 29 अगस्त 2019 को लोगों को अपने रोजमर्रा के जीवन और दैनिक दिनचर्या में शारीरिक गतिविधि और खेल को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राष्ट्रव्यापी FIT INDIA MOVEMENT शुरू किया।
20 Dec 2020
शिक्षकों और छात्रों के लिए CIET और NCERT द्वारा विकसित शैक्षिक मोबाइल ऐप
CIET ने NCERT शिक्षको और छात्रों के लिए कुछ उपयोगी शैक्षिक मोबाइल ऐप विकसित किये हैं; जिनका उपयोग कर ज्ञान, कौशल एवं शैक्षिक योग्यता का विकास किया जा सकता है | तो आईए जानते हैं उन मोबाइल ऐप के बारे में....
20 Sep 2020
वीर गाथा परियोजना 3.0
वीर गाथा परियोजना की स्थापना 2021 में वीरता पुरस्कार पोर्टल यानी गैलेंट्री अवार्ड्स पोर्टल (GAP) के तहत की गई थी, जिसका उद्देश्य वीरता पुरस्कार विजेताओं की बहादुरी के कार्यों और इन बहादुरों की जीवन कहानियों के विवरण को छात्रों के बीच प्रसारित करना था, ताकि देशभक्ति की भावना को बढ़ाया जा सके और उनमें नागरिक चेतना के मूल्य पैदा किए जा सकें।