26 Dec 2025
परीक्षा पे चर्चा (PPC) 2026

परीक्षा पे चर्चा (PPC) 2026

परीक्षा पे चर्चा 2026 (PPC 2026)

"परीक्षा सीखने का माध्यम है, डर का कारण नहीं।" 

परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe CharchaPPC) 2026 भारत सरकार और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित वार्षिक संवाद कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ परीक्षा तनाव, पढ़ाई की चुनौतियों और सकारात्मक सोच पर खुलकर बातचीत करना है।

PPC 2026 क्या है ?

PPC एक ऐसा मंच है जहाँ प्रधानमंत्री सीधे बातचीत करते हैं:

  • छात्रों से
  • अभिभावकों से
  • शिक्षकों से

पूरे भारत और विदेश से जुड़कर, परीक्षा के तनाव, मानसिक स्वास्थ्य, पढ़ाई की रणनीतियाँ और आत्मविश्वास जैसे विषयों पर चर्चा होती है। यह एक राष्ट्रीय स्तर की पहल है जो परीक्षा को केवल अंक पाने की प्रक्रिया से हटाकर एक सकारात्मक अनुभव बनाती है।

PPC 2026 की तिथि

यह कार्यक्रम जनवरी 2026 में आयोजित होगा।

रजिस्ट्रेशन लिंक अब खुला है और आवेदन की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2026 है।

कौन भाग ले सकता है ?
  • कक्षा 6 से 12 तक के छात्र
  • अभिभावक (Parents)
  • शिक्षक (Teachers)

सभी इस कार्यक्रम में निःशुल्क भाग ले सकते हैं।

PPC 2026 में कैसे भाग लें ?
  • आधिकारिक पोर्टल MyGov Innovate (innovateindia1.mygov.in/ppc-2026) पर जाएं।
  • Participate Now पर क्लिक करें।
  • अपना मोबाइल नंबर / ई-मेल दर्ज करके लॉग इन या साइन अप करें।
  • अपनी श्रेणी (Student/Teacher/Parent) चुनें।
  • MCQ प्रतियोगिता/कार्यक्रम में भाग लें और प्रश्न सबमिट करें।
  • सफल पंजीकरण के बाद आपको Participation Certificate मिलेगा।
चयनप्रक्रिया
  • सभी विद्यार्थियों को MCQ-आधारित गतिविधि/प्रतियोगिता (1 दिसंबर 2025 से 11 जनवरी 2026) में भाग लेना होगा।
  • इसके आधार पर कुछ छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के प्रश्न या उनके विचार चयनित किए जाएंगे।
  • चयनित प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री से बातचीत (PM Interaction) का मौका मिल सकता है।
PPC का उद्देश्य
  • परीक्षा के तनाव को समझना
  • सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास बढ़ाना
  • बोर्ड/एंट्रेंस परीक्षा के लिए प्रेरणा देना
  • शिक्षा को जीवन का उत्सव मानना
  • छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच बेहतर संवाद स्थापित करना

यह कार्यक्रम छात्रों को यह संदेश देता है कि परीक्षा सिर्फ अंक की दौड़ नहीं है बल्कि सीखने, बढ़ने और खुद को समझने का एक अवसर है।

मुख्य लाभ
  • सीधे प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन
  • परीक्षा तनाव कम करने के पथ
  • आत्म-प्रेरणा एवं सकारात्मक मानसिकता
  • सभी को भागीदारी प्रमाण पत्र
  • कुछ प्रतिभागियों को बातचीत का मौका
Quick Facts PPC 2026
  • Edition: 9वीं
  • Registration Deadline: 11 January 2026
  • Eligibility: Students (Class 6–12), Parents, Teachers
  • Platform: MyGov Innovate Portal
  • Selection: MCQ Competition + Question Submission
  • Certificate: Participation Certificate for all
  • Special Recognition: PM Interaction for selected participants
  • Participation Link : innovateindia1.mygov.in/ppc-2026

By:

  • Rizwan Ahmad (ET)
  • UMS SHAHBAJWAN 
  • THAWE, GOPALGANJ 

Share your Comment