श्री रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स 2024 एवं सर सी वी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2025
परिचय
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, पटना द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस 2024 एवं राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 के अवसर पर कक्षा 6वीं से 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के लिए श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स 2024 एवं सर सी वी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2025 प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है ।
बिहार के रहने वाले कक्षा 6वीं से 12वीं के विद्यार्थी है जिन्हें गणित और विज्ञान विषय में अत्यधिक रुचि है वैसे विद्यार्थी इस प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वे सभी विद्यार्थी जो SRTSTM 2024 और SRTSTS 2025 मे शामिल होना चाहतें है उनके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रैशन प्रक्रिया 05 सितम्बर 2024 से शुरू है। इस प्रतियोगिता परीक्षा के लिए योग्य छात्र-छात्रा ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2024 तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
पुरस्कार
- राज्य स्तर पर चयनित 10 टॉपर को लैपटॉप, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा
- जिला स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि,मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा
आवेदनशुल्क
निःशुल्क। इस प्रतियोगिता के लिए इच्छुक एवं योग्य कक्षा 6वीं से 12वीं के विद्यार्थी बिना किसी आवेदन शुल्क के आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता
- SRTSTM 2024 एवं SRTSTS 2025 के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक को बिहार राज्य का विद्यार्थी होना अनिवार्य है ।
- आवेदक को बिहार के किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए।
- आवेदक वर्तमान शैक्षिक सत्र में कक्षा 6वीं से 12वीं में अध्ययनरत होना चाहिए।
महत्वपूर्ण तिथियां
SRTSTM 2024 एवं SRSTST 2025 प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 05 सितम्बर, 2024 से लेकर 30 सितम्बर 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे। प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 22 नवंबर, 2024 से 24 नवंबर, 2024 तक राज्य के सभी जिलो मे आयोजित किए जाएंगे; जिसके लिए एडमिट कार्ड 10.11.2024 से 20.11.2024 तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।
How To Apply
कक्षा 6वीं से 12वीं तक के इच्छुक विद्यार्थी जो इस प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होना चाहते है उन्हें इसकी आधिकारीक Domain Name:http://bcstnsdnmd.co.in के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें :-
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप के किसी भी इंटरनेट ब्राउजर के search bar में bcstnsdnmd.co.in search करें।
- आपके सामने DSTTS and BCST का वेबसाईट खुलेगा। आवेदन करने के लिए Registered Now टैब पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने Registration Form खुलकर आ जाएगा। Form में मांगी गई सभी आवश्यक विवरण भरें तथा आवेदन के साथ मांगी गई सभी जरूरी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें।
- Registration Form को Fill करने के बाद आवेदन को Submit करें तथा आवेदन के रसीद को प्रिंट कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
- Application को submit करने से पहले सभी विवरण को सावधानीपूर्वक सत्यापित कर लें। Submission के उपरांत किसी भी प्रकार का सुधार नहीं किया जा सकता।
Important Link
Description | Link |
---|---|
Official Adv Notification |
|
Official Website /Domain |
|
Apply Online |
|
SYLLABUS |
|
Sample Questions |
|
Admit Card Download Link |
Active from 10.11.2024 |
For More Details Information |
Download PDF |