धन्यवाद टीचर्स ऑफ बिहार बिहार के शिक्षकों को नई पहचान देने के लिए और शिक्षकों के गहन कार्यों को सामने लाने के लिए। आशा है 2021 में टीचर्स ऑफ बिहार कुछ नए प्रयोगों को लेकर सामने आएगी।

टीचर्स ऑफ बिहार के दो वर्ष पूरे करने वाले सभी शिक्षकों को मेरा नमस्कार। भारतीय संस्कृति का एक सूत्र वाक्य प्रचलित है 'तमसो मा ज्योतिर्गमय' इसका अर्थ है अंधेरे से उजाले की ओर जाना। इस प्रक्रिया को वास्तविक अर्थ में आप शिक्षक ही पूरा करते हैं और यह शिक्षकों की बड़ी भूमिका भी है। एक शिक्षक अंत में मार्गदर्शक की भूमिका अदा करता है और अपने विद्यार्थी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। इसी आशा और अपेक्षा के साथ टीचर्स ऑफ बिहार के 2 वर्ष पूरे करने के उपलक्ष्य में आप सभी शिक्षकों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।

 "टीचर्स ऑफ बिहार"से जुड़े सभी शिक्षाविदों को मेरा सादर प्रणाम।आपके द्वारा सृजित, सिंचित और प्रस्फुटित यह पौध दो सालों का हो गया।सीखने-सिखाने का एक खुला मंच जिसने नवाचारी शिक्षा के साथ-साथ शैक्षणिक गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का एक उत्कृष्ट माहौल तैयार किया।जब पूरा देश कोरोना से जूझ रहा था, तो इस मंच के माध्यम से शैक्षणिक गतिविधियाँ अनवरत चलती रही और 
                        बिहार का  शैक्षणिक परिवेश को बदलने में अपना सहयोग दिया।चलते-चलते दो शब्द:- "देखना है उपलब्धि गर, शब्दों में न झाँक यूँ, देख चमक उन आँखों में ,जो वयां करतें एक ऐतिहासिक सफर" बिहारी प्रतिभाओं को नमन।
                       

 जिला शिक्षा पदाधिकारी, बांका(बिहार) के रूप में मैंने पाया कि टीचर्स ऑफ बिहार : द चेंज मेकर्स समूह का विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म सरकारी विद्यालयों के शिक्षा को सरस एवं आनंददायी तरीके से नवाचारी गतिविधियों को मिश्रित करते हुए गतिशीलता एवम गुणवत्ता लाने  के लिए प्रयत्नशील है। कोरोना काल में भी स्कूल ऑन मोबाइल कार्यक्रम के माध्यम से वर्ग 6 से 8 के बच्चों के लिए लाइव कक्षाओं का संचालन  इस समूह का एक सराहनीय प्रयास रहा है ।विशेषकर बाँका जिले के शिक्षकों की इसमें भागीदारी मेरे लिए हर्ष का विषय है।इस समूह की स्थापना दिवस (द्वितीय वर्षगांठ ) के उपलक्ष्य में मेरी ओर से इस समूह के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई व ढेरों शुभकामनाएं।

टीचर्स ऑफ बिहार द चेंज मेकर्स के द्वितीय स्थापना दिवस पर सभी शिक्षक बंधु एवं इससे जुड़े शिक्षाविदों को ढेरों शुभकामनाएं और बधाई ।.

टीचर्स ऑफ़ बिहार एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिससे जुड़कर बिहार के शिक्षक अपने नवाचारी गतिविधियों को साझा करके एक दूसरे से नवाचारी ज्ञान का आदान-प्रदान करते हैं।

वर्ष 2019 से या संस्थान शैक्षणिक गतिविधियों प्रोजेक्ट कार्य ,नवाचार ,शैक्षणिक उत्थान ,शिक्षा संवाद, सुरक्षित शनिवार, विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों को शिक्षा ,शिक्षक ,शिक्षार्थी, स्कूल ,संगठन, समाज इत्यादि तक पहुंचने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन किया है, यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बिहार में शैक्षिक गुणवत्ता विकास में एक अहम भूमिका निभा रहा है । एक शिक्षक के लिए विशेष प्रयास हमेशा करते रहना चाहिए।

Happy birthday ToB It's a great group of amazing teachers who really doing amazing work for our students and also for teachers.

Thanks Teacher's of Bihar for giving us such a good platform for all the government school teachers and Student's too to represent there innovations. I feel very proudly to be a part of TOB

नमस्ते🙏 मैं अनिल कुमार प्रभाकर (शिक्षक), समस्तीपुर, बिहार से Teachers of Bihar के 5वें स्थापना दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई । मैं Teachers of Bihar लगभग 5 वर्षों से जुड़ा हूं और इस 5 वर्षों में मैने Teachers of Bihar के माध्यम से बहुत सारी जानकारियां प्राप्त किया और अपना एवं अपने विद्यालय के बच्चों का ज्ञान बढ़ाया।Teachers of Bihar का यह कारवां ऐसे ही चलते रहे और अपने प्रदेश के शिक्षक एवं बच्चों का ज्ञान बढ़ाते रहें। "Teachers of Bihar के पांच साल है बेमिसाल"  धन्यवाद

I am with Tob since 2019 Shiv sir and supported everyone How to use social media .how to showcase our Bihar gvt school.we learnt a lot ang also come to know about many good schools of Bihar.During COVID I took many classes and surprisingly many students were happy with my class.