01 Oct 2022
राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृति योजना परीक्षा (NMMSS) शैक्षिक सत्र 2022-23 योजना वर्ष 2023-24, 12 अक्टूबर 2022 से प्रारंभ होगा ऑनलाइन आवेदन

राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृति योजना परीक्षा (NMMSS) शैक्षिक सत्र 2022-23 योजना वर्ष 2023-24, 12 अक्टूबर 2022 से प्रारंभ होगा ऑनलाइन आवेदन

National Means-Cum-Merit Scholarship Scheme Exam (NMMSS) Academic Year 2022-23, Project Year 2023-24
(कक्षा VIII मे अध्धयनरत् छात्र-छात्राओं के लिए)
 
परिचय

शैक्षिक सत्र 2022-23 योजना वर्ष 2023-24 में राज्य के सरकारी विधालयों मे कक्षा VIII में अध्धयनरत् छात्र /छात्राओं के लिए राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृति योजना परीक्षा (NMMSS) 2022-23 हेतु ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया 12 अक्टूबर  2022 से प्रारंभ होगा|

शिक्षा मंत्रालय ,भारत सरकार द्वारा आर्थिक रुप से कमजोर और मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए "राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृति योजना परीक्षा" (National Means-Cum-Merit Scholarship Scheme Exam) प्रारंभ किया गया है | इस योजना के अंतर्गत राज्य के राजकीय / राजकीयकृत / राज्य सरकार / भारत सरकार के अनुदान से संचालित विद्यालयों / मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालयों / मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों में नामांकित एवं विधिवत् रूप से अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को कक्षा XI से कक्षा XII तक पढ़ाई के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 12000/- रूपये छात्रवृति के रूप में प्रदान की जाती है

चयन प्रक्रिया

इस योजना के अंतर्गत छात्रवृति प्रदान करने के लिए अहर्ता प्राप्त छात्र-छात्राओं का चयन SCERT Patna के द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा द्वारा किया जाता है |

छात्रवृति हेतु आवेदन देने की अहर्ता
  1. शैक्षिक सत्र 2022-23 में राज्य के राजकीय/राजकीयकृत/राज्य सरकार/भारत सरकार के अनुदान से संचालित विद्यालय (जवाहर नवोदय विघालय, सैनिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय) एवं केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय एवं (प्राइवेट विद्यालयों को छोड़कर)/मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालयों/मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों में नामांकित एवं विधिवत् रूप से कक्षा VIII में अध्ययनरत् छात्र-छात्रा आवेदन कर सकते हैं |
  2. जो छात्र/छात्रा 55 प्रतिशत अंको के साथ कक्षा VII की परीक्षा उतीर्ण हों तथा उपर अंकित कोटि के विद्यालय में कक्षा VIII में नामांकित होकर विधिवत् रूप से अध्ययनरत् छात्र-छात्रा आवेदन कर सकते हैं |
  3. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं नि:शक्त छात्र/छात्राओं के लिए उतीर्णांक में 5 (पाँच) प्रतिशत की छूट होगी |
  4. जो छात्र/छात्रा शैक्षिक सत्र 2021-22 में कक्षा VII से 55% या उससे अधिक अंको उतीर्ण होकर कक्षा  VIII में अध्ययनरत् हो (SC एवं ST कोटि के छात्र/छात्रा को 5% की छूट होगी) वे सभी छात्र (NMMSS - शैक्षिक सत्र 2022-23 योजना वर्ष 2023-24 परिक्षा  के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिनके माता-पिता की सभी स्रोतों से कुल वार्षिक आय 3.5 लाख (तीन लाख पचास हजार रुपये) से अधिक न हो|
छात्रवृति की संख्या

राष्ट्रीय स्तर पर छात्रवृति की संख्या 1 लाख है | जिसमें से प्रत्येक राज्य का कोटा निर्धारित है| निर्धारित कोटा के अनुसार बिहार का कोटा (अंश) 5433 है|

परीक्षा शुल्क

नि:शुल्क - इस परीक्षा हेतु कोई शुल्क देय नहीं है

परीक्षा केन्द्र

परीक्षार्थीयों के संख्या के अनुरूप परीक्षा केन्द्र सभी जिला मुख्यालय में निर्धारित किये जाएंगे |

आरक्षण

इस छात्रवृति योजना के लिए राज्य सरकार की आरक्षण नियमावली के अनुसार कोटिवार आरक्षण लागु होगा |

आवश्यक प्रमाण पत्र 

NMMSS परीक्षा 2022-23 योजना वर्ष 2023-24 में सम्मिलित होने  वाले आवेदक को आवेदन पत्र के साथ सक्षम पदाधिकारी / प्राधिकार द्वारा निर्गत निम्नलिखित प्रमाण पत्र Upload करना अनिवार्य होगा |

  • जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित कोटि के आवेदकों  के लिए) 
  • आय प्रमाण पत्र (सभी आवेदकों के लिए - माता पिता के  सभी स्रोतों से  कुल वार्षिक आय 3.5 (तीन लाख पचास हजार) तक अनुमान्य अपलोड करना अनिवार्य होगा |
  • आय प्रमाण पत्र (EWS) : EWS आरक्षण का लाभ लेने वाले आवेदकों के लिए) 
  • नि:शक्तता प्रमाण पत्र (नि:शक्त आवेदकों के लिए - न्यूनतम 40% नि:शक्तता) 

 राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृति परीक्षा का स्वरूप

परीक्षा का पाठ्यक्रम

राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृति योजना परीक्षा (NMMSS) का कोई निर्धारित पाठ्यक्रम नहीं है| इस परीक्षा का उद्देश्य प्रतिभावान विधार्थियों का पता लगाना है| इस परीक्षा में प्रश्न राज्य सरकार के विधालयों में कक्षा VIII में पढ़ाए जाने वाले विषयों/पाठ्यक्रमों पर आधारित होंगे|

  1. मानसिक योग्यता परीक्षा (MAT) - इसके अंतर्गत तर्क, विश्लेषण, संश्लेषण, शाब्दिक, अशाब्दिक से संबंधित 90 प्रश्न पुछे जाएंगे|
  2. शैक्षिक योग्यता परीक्षा (SAT) - इसके अंतर्गत विज्ञान ( जीव-विज्ञान, भौतिकी, रसायन विज्ञान) समाजिक विज्ञान (ईतिहास, नागरिकशास्त्र , भूगोल) एंव गणित से संबंधित 90 प्रश्न पुछे जाएंगे|

प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा| सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (Objective) एंव बहुविकल्पीय (MCQ) होगें| प्रश्न पत्र हिन्दी/अंग्रेजी दोनों भाषाओं में रहेगा | परीक्षार्थीयों का अपना उत्तर OMR Sheet पर देना होगा

परीक्षा का कार्यक्रम

यह परीक्षा 18 दिसंबर  2022 (रविवार) को दो पाली में आयोजित की जाएगी| जिसका विवरण निम्नवत है :--

आवेदन करने की प्रक्रिया
  • राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृति योजना परीक्षा (NMMSS) परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदक को SCERT PATNA के वेबसाइट Online Application Portal for NMMSS) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा
  • छात्र-छात्रा जिस विद्यालय में अध्ययनरत है उस विद्यालय का पंजीकरण Online Application Portal पर किया जाना आवशयक है| (जिस विद्यालय गत वर्ष 2022 परीक्षा के लिए विद्यालय पंजीकरण किया जा चुका है, वैसे विद्यालय को Registration करने की आवश्यकता नहीं है)
  • SCERT PATNA के वेबसाइट htps://scert.bihar.gov.in पर जाएं वेबसाइट पर Online Application Portal for (NMMSS) National Means Cum Merit Scholarship Scheme Examination पर क्लिक करें
  • लिंक पर क्लिक करने पर NMMSS- Academic Year  2022-23 Project Year 2023-24 परीक्षा के Dedicated Portal  https://bihar-nts-nmmss.in/ पर Redirect करेगा| जहाँ से विद्यालय का Registration तथा छात्र का Registration किया जा सकता है | 
महत्वपूर्ण तिथियां ( Important Dates ) 

Important Links 

ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक

NMMSS 2022-23 CLICK HERE TO APPLY

SCERT PATNA का वेबसाईट

https://scert.bihar.gov.in/

Official Notification

CLICK HERE


 

 

Share your Comment