School on Mobile 2022
क्या है स्कूल ऑन मोबाइल 2022?
School on Mobile प्राइवेट विद्यालयों की तर्ज पर बिहार के सरकारी विद्यालयों के वर्ग पांचवी से दसवीं तक के बच्चों के लिए लाइव कक्षाओं का संचालन एवं ऑनलाइन मूल्यांकन है।
स्कूल ऑन मोबाइल का संचालन कैसे होगा?
School on Mobile का संचालन बिहार के सबसे बड़े प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी टीचर्स ऑफ बिहार (ToB) के द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम में ऑनलाइन क्लासेज सरकारी विद्यालय के शिक्षकों द्वारा लिया जाएगा
स्कूल ऑन मोबाइल कार्यक्रम से कैसे जुड़ें?
इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए टीचर्स ऑफ बिहार के किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विजिट करें अथवा फेसबुक पर सर्च करें *School on Mobile* अथवा आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी ग्रुप को ज्वाइन भी कर सकते हैं
https://tinyurl.com/SchoolonMobile
एक शिक्षक के रूप में स्कूल ऑन मोबाइल कार्यक्रम में ऑनलाइन क्लास लेने के लिए क्या करें?
अगर आप बिहार के सरकारी विद्यालय के शिक्षक हैं तो इस कार्यक्रम में जुड़ने एवं ऑनलाइन कक्षाओं को लेने के लिए नीचे दिए फॉर्म को फिल अप करें
https://forms.gle/qx6niDiwS1owsPNb8
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
या
विजिटकरें - som.teachersofbihar.org