14 Feb 2022
स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021- 22 हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021- 22 हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

 

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22

जल स्वच्छता एवं स्वास्थ्य में उत्कृष्टता को पहचानना 

परिचय

विद्यालयों में स्वच्छता और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्टता की पहचान करने तथा प्रेरित करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) जो अब शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, भारत सरकार है के द्वारा वर्ष 2016-17 में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार (SVP) की शुरुआत की गई थी| स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार (SVP) 2021 -2022 भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्कूलों में स्वच्छता और स्वास्थ्य अभ्यास में उत्कृष्टता को पहचानने, प्रेरित करने और सम्मानित करने के लिए स्थापित किया गया है। इन पुरस्कारों का स्पष्ट उद्देश्य उन स्कूलों को सम्मानित करना है जिन्होंने स्वच्छ विद्यालय अभियान के शासनादेश को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। एसवीपी में 2017-18, 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 6,15,151 स्कूलों ने भाग लिया| SVP WASH के बुनियादी ढांचे, स्वच्छ प्रथाओं और COVID-19 उपयुक्त व्यवहार के IT सक्षम मूल्यांकन पर आधारित है।

 
मूल्यांकन के मानदंड

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार (SVP) हेतु मूल्यांकन प्रक्रिया को अधिक मजबूत और तार्किक बनाने के लिए 6 विषयगत क्षेत्रों की पहचान की गई है जिनके अंतर्गत स्कूलों का मूल्यांकन किया जाएगा| SVP के लिए स्कूलों के प्रदर्शन का मूल्यांकन जिन 6 उप-श्रेणियों के तहत किया जाएगा वे इस प्रकार हैं :

  1. पेय जल (Drinking Water)
  2. प्रसाधन (Toilets)
  3. साबुन से हाथ धोना (Handwashing with Soap)
  4. संचालन और रखरखाव (Operation and Maintenance)
  5. क्षमता निर्माण (Capacity Building)
  6. COVID-19 तैयारी और प्रतिक्रिया (COVID-19 Preparedness & Response)
 
पात्रता

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार (SVP पुरस्कार हेतु निम्नलिखित श्रेणियों के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के स्कूल ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र होंगे:

  • सरकारी स्कूल
  • सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल,
  • निजी स्कूल
 
पुरस्कारों की श्रेणियाँ

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार को तीन स्तर - जिला स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर वर्गीकृत किया गया है| जिसका विवरण निम्नवत है :

नोट :विभिन्न स्तरों पर पुरस्कार और मान्यता के अलावा, प्रत्येक भाग लेने वाले स्कूल को प्रदर्शन रेटिंग (V, IV, III, II, I STAR) का प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा |

 
महत्वपूर्ण तिथियां 

SVP 2021-22 हेतु पुरस्कार प्रक्रिया चरण की महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार हैं :

 
नियत स्कोरिंग 

SVP 2021-22 हेतु स्वच्छ विद्यालय मानकों के अनुसार प्रत्येक उप-क्षेणी के अंतर्गत अधिकतम अंक निर्धारित है , जिसका विवरण तालिका में दिया गया है:

 

स्टार रेटिंग 

स्वच्छ विद्यालय मानकों के अनुपालन के आधार पर प्रदर्शन स्तर (Star Rating) निर्धारित किया गया है | 

 

SVP 2021-22 के लिए आवेदन कैसे करें?

ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूल स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं | स्कूलों का रजिस्ट्रेशन स्कूल के UDISE+ कोड से होगा |

आवेदन करने के चरण
Step 1 : पंजीकरण करें

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के वेबसाइट या ऐप के माध्यम से अपने स्कूल का पंजीकरण करें | स्कूल का रजिस्ट्रेशन के लिए स्कूल का UDISE+ कोड होना अनिवार्य है |

वेबसाइटwww.swachhvidyalayapuraskar.com

ऐप : Download  

To Register : Click Here To Register

Step 2 : लॉगिन करें

स्कूल पंजीकरण के बाद स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के वेबसाइट या एेप पर स्कुल के User ID (UDISE Code) और Password (Registration करते समय जो बनाया गया होगा)  से लॉगिन करें |

To Login : Click Here To Login

Step 3 : प्राथमिक सूचना भरें

लॉगिन करने के बाद सबसे पहले प्राथमिक सूचना अनुभाग को निर्धारित प्रारूप में पूरा कर Submit करें |

Step 4 : ऑनलाइन सर्वेक्षण भरें

प्राथमिक सूचना अनुभाग को भरने के बाद ऑनलाइन सर्वेक्षण को अपने स्कूल के अनुसार पुरा करें|

Step 5 : Final Submit करें

ऑनलाइन सर्वे पुरा करने के बाद Final Submit करें | Final Submit में अपने विद्यालय में मौजूद पेयजल, स्वच्छता एवं साफ-सफाई से संबंधित किये गयेे उत्कृष्ट परिवर्तन का फोटो अपलोड करें |

आवेदन कैसे करें जानने के लिए PDF File डाउनलोड करें -

DOWNLOAD PDF FILE

 

Important Links
Link Description  Link Name
SVP Official Website   VISIT 
TO Register  CLICK HERE 
TO Login CLICK HERE 
SVP Android App DOWNLOAD
SVP GUIDELINES  DOWNLOAD 
How To Apply for SVP DOWNLOAD 

 

Swachh Vidyalaya Puraskar 2021-22 from Naveen G on Vimeo.


Share your Comment