20 Aug 2020
विश्व स्तनपान सप्ताह दिनांक 1 अगस्त से 7 अगस्त 2021

विश्व स्तनपान सप्ताह दिनांक 1 अगस्त से 7 अगस्त 2021

विश्व स्तनपान सप्ताह दिनांक 1 अगस्त से 7 अगस्त के अवसर पर यूनिसेफ और टीचर्स ऑफ बिहार आयोजित कर रहे हैं कई ऑनलाइन कार्यक्रम जिसमें आप भाग लेकर स्तनपान से संबंधित जानकारियों पर खुद के साथ-साथ औरों को भी जागरूक कर सकते हैं।

कार्यक्रम निम्नवत है:-

विश्व स्तनपान पर Let's Talk 


विश्व स्तनपान सप्ताह पर यूनिसेफ और टीचर्स ऑफ बिहार के संयुक्त तत्वाधान में

आयोजित हो रहा है लेट्स टॉक जिस का विषय है 'स्तनपान की रक्षा- एक साझी जिम्मेदारी'
इस विषय पर बात करने और आपके सवालों का जवाब देने आ रहें हैं:-

डॉ राकेश कुमार
एसोसिएट प्रोफेसर, एनएमसीएच, पटना
श्रीमती मोना सिन्हा
C4D स्पेशलिस्ट, यूनिसेफ बिहार
डॉ शिवानी डार
न्यूट्रिशन ऑफिसर, यूनिसेफ बिहार

कार्यक्रम मॉडरेटर- नम्रता मिश्रा एवं शशिधर उज्जवल, टीम टीचर्स ऑफ बिहार

दिनांक 6 अगस्त 2021
संध्या 4:00 बजे

सिर्फ टीचर्स ऑफ बिहार के फेसबुक लाइव www.facebook.com/teachersofbihar पर।

इस मैसेज को अधिक से अधिक साझा करें और मिलकर विश्व स्तनपान सप्ताह के प्रति लोगों को जागरूक करें।
"स्तनपान के प्रति जन जागरूकता लाना हैं,
स्वस्थ माँ और शिशु का लक्ष्य पाना हैं."

 

 

 

■ ऑनलाइन यू रिपोर्ट क्विज

विश्व स्तनपान सप्ताह U-REPORT ऑनलाइन क्विज

शामिल होइए विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर यूनिसेफ द्वारा आयोजित U-REPORT QUIZ में और जानिए रोचक तथ्य और जानकारियां स्तनपान पर। 
भाग लेने के लिए क्लिक करें
WhatsApp- https://wa.me/919650414141?text=bquiz

Facebook- https://m.me/ureportindia/?ref=bquiz

 

■ स्तनपान पर ज्ञान दृष्टि पत्रिका का प्रकाशन

विश्व स्तनपान सप्ताह (1-7 अगस्त) के अवसर पर ज्ञान दृष्टि के विशेषांक में पढ़ें:

  • स्तनपान शिशु के लिए क्यों जरूरी है? 
  • स्तनपान माँ के स्वास्थ्य के लिए कितना महत्वपूर्ण है? 
  • स्तनपान कितनी देर बाद, कब-कब और कब तक?
  • शिशु के स्तनपान में परिवार की भूमिका
  • शिशुओं को स्तनपान  किन परिस्थितियों में नहीं कराना चाहिए?
  • अन्नप्राशन संस्कार क्यों? 
  •  स्तनपान से जुड़ी समाज की भ्रांतियां 
  • माँ का दूध या गाय का दूध?
  • स्तनपान से जुड़ी और भी बहुत कुछ बातें

जानने के लिए पढ़ें: https://www.teachersofbihar.org/publication/gyandrishti/gyaan-drshti-world-breastfeeding
ज्ञान दृष्टि 
अंक 27
संकलन: शशिधर उज्ज्वल


■ विश्व स्तनपान दिवस पर कविताएं/ आलेखों/ कहानियों/ का प्रकाशन

विश्व स्तनपान सप्ताह दिनांक 1 अगस्त से 7 2021 के  कविता लेखन  में भाग लेने हेतु आए सभी प्रतिभागियों का स्वागत है। निम्नलिखित खाली स्थानों में वांछित विवरण भरें और अच्छी से अच्छी रचना प्रेषित  करें।

कविताएं: https://padyapankaj.teachersofbihar.org/world-breastfeeding-week-1st-august-to-7th-august/ ‎

आलेखों/ कहानियों: https://gadyagunjan.teachersofbihar.org/world-breastfeeding-week-1st-august-to-7th-august/


■ विश्व स्तनपान दिवस पर पोस्टर/ आर्ट/ वीडियो/ गाने

विश्व स्तनपान सप्ताह दिनांक 1 अगस्त से 7 के अवसर अपने द्वारा निर्मित पोस्टर , आर्ट, विडियो, एवं स्वरचित गाने टीचर्स ऑफ़ बिहार के फेसबुक ग्रुप 

पर साझा करे,  एवं #WBW2021 #EarlyMomentsMatter #teachersofbihar #worldbrestfeeding हैश टैग का उपयोग करें|

 

"स्तनपान के प्रति जन जागरूकता लाना हैं,
स्वस्थ माँ और शिशु का लक्ष्य पाना हैं।"

#WBW2021 #EarlyMomentsMatter 

 

 

Share your Comment