बिहार के सरकारी विद्यालय के दो भाइयों ने गाया ऐसा गीत जिसको सुनने के बाद आप कहेंगे वाह छोटे उस्ताद, वाह.......
आपने पहले कभी नहीं सुना होगा इतनी मीठी और प्यारी आवाज जिसने गाया है
"बेटियां देश की जाग जाए अगर,
युग स्वयं ही बदलता चला जाएगा"
रोहतास जिले के डिहरी प्रखंड में अवस्थित मध्य विद्यालय शिवगंज विद्यालय के वर्ग प्रथम में पढ़ने वाले मधुमय गोपाल और वर्ग षष्ठम् में पढ़ने वाले दक्ष गोपाल की गायकी का हर कोई दीवाना है। इनके शिक्षक और विद्यालय के प्रधान संजय कुमार बताते हैं कि इन दोनों बच्चों में गायकी की अद्भुत प्रतिभा है। ये बच्चे जब गाते हैं तो समा बंध जाता है। इनकी प्रतिभाओं को पहचानना आवश्यक है एवं इन्हें आगे बढ़ाना होगा। टीचर्स ऑफ बिहार इन प्रतिभाओं को दिखाने के लिए प्रतिबद्ध है।
अगर आपकी विद्यालय के बच्चे भी गाते हैं कुछ इसी तरह से तो ईमेल कीजिए teachersofbihar@gmail.com या व्हाट्सएप करिए 7250818080 पर।