सावित्रीबाई फुले महिला दिवस पुरस्कार 2022 कार्यक्रम
(अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2022 पर महिला शिक्षिकाओं हेतु एक सम्मान)
------------------------------------------------------------'
बिहार के शिक्षकों द्वारा स्थापित टीचर्स ऑफ बिहार- द चेंजमेकर्स द्वारा दिया जाने वाला सावित्रीबाई फुले महिला पुरस्कार राज्य भर में उन महिला शिक्षकों के लिए एक सम्मान है, जिन्होंने मेहनती प्रयासों और अजेय क्षमता के माध्यम से अपने क्षेत्रों में खुद को साबित किया है। इस वर्ष बिहार के 28 महिला शिक्षिकाओं को यह पुरस्कार देने के लिए आ रही है:
■ डॉ पूर्णिमा शेखर सिंह,
डायरेक्टर, सेंटर फॉर ज्योग्राफिकल स्टडीज, आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी
■ डॉ आभा रानी, व्याख्याता, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, बिहार
दिनांक 8 मार्च 2022
संध्या 7:00 बजे से
टीचर्स ऑफ बिहार के फेसबुक पेज
https://www.facebook.com/teachersofbihar पर एक्सक्लूसिव लाइव।