Online Survey of Academic and Non-Academic Activities done by Teachers
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के पारा 5.12 में शिक्षकों को गैर शैक्षणिक गतिविधियों में ज्यादा समय व्यतीत होने से रोकने के लिए शिक्षकों को ऐसे कार्य जो सीधे शिक्षण से संबंधित नहीं है, वैसे कार्यों को करने की अनुमति नहीं होगी।
इस संदर्भ में दो गूगल सर्वे स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कराया जा रहा है। जिससे यह पता चल सके कि शिक्षकों द्वारा शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कार्यों में कितना समय व्यतीत किया जा रहा है। इससे संबंधित शिक्षक नीचे दिए गए लिंक से इस सर्वे में गूगल फॉर्म भरकर भाग ले सकते हैं।
- फॉर्म -1 : विद्यालयों के प्रधान /प्राचार्य के लिए
- फॉर्म -2 : प्राथमिक, मध्य विधालय, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक के शिक्षक के लिए |
इस ऑनलाइन गूगल फॉर्म भरने की अंतिम तिथि : 06 मार्च 2022 है।
Form I - (For School Heads/Principal)
Form II - (For Teachers)
शिक्षकों द्वारा गैर-शैक्षणिक गतिविधियों पर खर्च किए गए समय और स्कूली शिक्षा पर इसके प्रतिकूल प्रभाव का आकलन करने के लिए केंद्रीय स्तर पर तारीख का मिलान करने के लिए यह सर्वेक्षण (Survey) किया जा रहा है। इसलिए कृपया,
- Survey के प्रत्येक प्रश्न का प्रयास करें।
- यदि आवश्यक हो तो प्रश्न के भीतर प्रश्नवार निर्देश दिए गए हैं।
- अधिकांश प्रश्नों में भरी जाने वाली तालिका या सूची होती है।
- कुछ प्रश्नों में लंबे टेक्स्ट फॉर्म में आपके जवाब आवश्यक हैं। कृपया अपनी प्रतिक्रिया दी गई शब्द सीमा के भीतर स्पष्ट रूप से लिखें।
- यदि आप एक बार में फॉर्म को पूरा नहीं कर पा रहे हैं, तो कृपया ड्राफ्ट को सेव कर लें।
- फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन दबाएं।
नोट:
इस सर्वेक्षण के लिए स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा बिहार के लिए 7945 शिक्षकों का लक्ष्य रखा गया था लेकिन मात्र 852 शिक्षकों ने ही इस सर्वेक्षण में भाग लिया है | निर्धारित लक्ष्य में से 7095 शिक्षकों द्वारा सर्वे में शामिल होना शेष है |
अत: सभी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों से निवेदन है कि शिक्षाहित में इस सर्वेक्षण में अवश्य भाग लें तथा बिहार के निर्धारित लक्ष्य को पुरा करें
धन्यवाद
Rizwan Ahmad
Siwan (Bihar)
Team Member - Teachers of Bihar