मनिला खाड़ी (Manila Bay) एक छोटी प्राकृतिक खाड़ी है जिसपर दक्षिणपूर्वी एशिया के फ़िलिपीन्ज़ देश की राजधानी मनिला का बंदरगाह-नगर स्थित है। यह लूज़ोन द्वीप से पूर्व में दक्षिण चीन सागर से जुड़ी हुई है। सागर से खाड़ी में प्रवेश करते हुए खाड़ी के मुख के बीच में कोरेगिदोर और काबालो नामक दो द्वीप स्थित हैं।
अमरेन्द्र कुमार
डिस्ट्रिक्ट मेंटर (TOB)
रोहतास