इस 21 जून को विश्व योग दिवस पर आईए जुड़िए “टीचर्स ऑफ बिहार” के साथ और कीजिये इस योग दिवस पर कुछ खास। इसमें किसी उम्र के कोई भी व्यक्ति भाग लें सकते हैं।
आपके निम्न प्रयास ‘टीचर्स ऑफ बिहार’ के इस दिन को खास बना सकता है।
■ योग दिवस पर योग गुरुओं के साथ लाइव आने का मौका
■ योगदूत ऑनलाइन क्विज
■ ‘मैं हूं योगदूत’ वीडियो प्रतियोगिता
■योग दिवस पर बेस्ट पिक्चर ऑफ द डे
■योग दिवस पर योग से संबंधित स्वरचित आलेखों/ निबंधों / कविताओं/ कहानियों का प्रकाशन
■योग दिवस थीम पर ड्राइंग, पेंटिंग, स्केचिंग एवं क्राफ्ट का निर्माण
■योग दिवस पर पोस्टर/ एनिमेशन वीडियो/ पॉडकास्ट का निर्माण
योगदूत ऑनलाइन क्विज
विश्व योग दिवस पर टीचर्स ऑफ़ बिहार का प्रयास, योग दिवस को बनाएँ खास #मैं _ हूँ _ योगदूत।
इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर टीचर्स ऑफ बिहार के द्वारा योग के प्रति जागरूक करने हेतु एक ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया गया है। इस क्विज में किसी भी उम्र के कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकते हैं। बस उन्हें इस क्विज में शामिल होने के पहले अपना नाम और डिटेल इंग्लिश में फिल करना अनिवार्य है।
इस क्विज में कुल 20 बहुविकल्पीय प्रश्न है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक निर्धारित है। प्रत्येक प्रश्न के लिए अधिकतम समय 1 मिनट है। इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को क्विज का उत्तर समर्पित करने के साथ ही ऑनलाइन ई-प्रमाण पत्र प्राप्त प्राप्त होगा।
भाग लेने के लिए यहाँ क्लिक करे|
‘मैं हूं योगदूत’ वीडियो प्रतियोगिता
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर टीचर्स ऑफ बिहार पेश कर रहा है योगदूत वीडियो प्रतियोगिता जिसमें
आज तक टीचर्स ऑफ बिहार द्वारा संचालित योग कक्षाओं से सिखाये गए योग में से कुछ मुख्य एवं महत्वपूर्ण योग जैसे–
सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, ध्रुवासन चक्रासन, पश्चिमोत्तानासन, सर्वांगासन, हलासन, धनुरासन, शशकासन एवं भुजंगासन में से कोई एक या अधिकतम को करते हुए अधिकतम 2 मिनट का वीडियो टीचर्स ऑफ बिहार के फेसबुक ग्रुप www.tinyurl.com/TeachersofbiharFacebook पर अपलोड करें अपने नाम और जिले के साथ और लगायें 3 हैशटैग
■#मैं हूं योगदूत
■#IamYogdoot
■#(उस आसन का नाम जिसका वीडियो आप बना रहे हैं)
ध्यान रहे की वीडियो के अंत में या शुरू में आपको ‘मैं हूं योगदूत’ जरूर बोलना है।
● इस प्रतियोगिता में बेस्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों/ शिक्षकों को मिलेगा प्रशस्ति प्रमाण पत्र/ योग गुरु के साथ टीचर्स ऑफ बिहार के फेसबुक ग्रुप www.tinyurl.com/TeachersofbiharFacebook पर योग कक्षा में लाइव आने का मौका।
योग दिवस पर योग से संबंधित स्वरचित आलेखों/ निबंधों / कविताओं/ कहानियों का प्रकाशन
- योग दिवस पर योग से संबंधित स्वरचित आलेख निबंध कहानी को प्रकाशित करने क लिए क्लिक करे
- योग दिवस पर योग से संबंधित स्वरचित कविता को प्रकाशित करने क लिए क्लिक करे
आप किसी भी कार्यक्रम में शामिल होकर इससे जुड़े वीडियोज, फोटोज, पोस्टर, पॉडकास्ट आलेख को "टीचर्स ऑफ बिहार" के फेसबुक ग्रुप https://tinyurl.com/TeachersofbiharFacebook पर भेजें और हैशटैग #IamYogdoot #मैंहूँयोगदूत लगाना ना भूलें। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 9939082715 अथवा विजिट करें yogdoot.teachersofbihar.org
लाइव योग टीचर्स ऑफ बिहार के योगगुरुओं के साथ।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2021 के अवसर पर आइए शामिल होइए टीचर्स ऑफ बिहार के योग गुरुओं के साथ आयोजित होने वाले लाइव योग में जहां आप सीखेंगे योग के विभिन्न आयामों और आसनों को।
दिनांक 21 जून 2021
समय सुबह 7:30 बजे
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
https://forms.gle/px7oNZXeDdVpU4Gy7
रजिस्ट्रेशन करने वाले पहले 100 व्यक्तियों को मिलेगा zoom आईडी से जुड़कर फेसबुक लाइव आने का का और योग गुरुओं के साथ सीधा वार्तालाप करने का मौका। बाकी साथी टीचर्स ऑफ बिहार के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/teachersofbihar पर लाइव इस कार्यक्रम को लाइव देख सकते हैं।
टीचर्स ऑफ़ बिहार Let’s Talk : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 के एक दिन पूर्व योग के विभिन्न आयामों पर चर्चा करने के लिए टीचर्स ऑफ बिहार के Let’s Talk कार्यक्रम में आ रहे हैं:
¤ मुकेश योगी, संस्थापक, सत्यम योग दर्शन सेवाश्रम
¤ कौशल किशोर यादव, योगा इंस्ट्रक्टर, सीएचसी फतेहपुर, गया
कार्यक्रम मॉडरेटर:-
¤ मृत्युंजयम एवं ज्योति कुमारी
टीम, टीचर्स ऑफ बिहार
दिनांक 20 जून 2021
दिन रविवार
समय 11:00 बजे पूर्वाहन
* Let's Talk देखने के लिए क्लिक करें