Fluent Reading (All will read fluently)
शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के द्वारा 1 जनवरी 2022 से प्रारंभ '100 दिवसीय पठन अभियान' की सफलता हेतु टीचर्स ऑफ बिहार द्वारा पठन-प्रवाह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसके अंतर्गत दो कार्यक्रमों -- एकल कहानी पठन एवं सामूहिक कविता पठन -- का आयोजन किया गया है | इन कार्यक्रमों में भाग लें और पाएं प्रमाण-पत्र |
प्रतियोगिता कार्यक्रम
एकल कहानी पठन
इसके अंतर्गत यदि आपके विद्यालय के बच्चे धाराप्रवाह कहानी पढ़ते हैं? तो भेजिए उनके एकल कहानी पठन के वीडियो हैशटैग #एकलपठन के साथ।
सामूहिक कविता पठन
इसके अंतर्गत यदि आपके विद्यालय या वर्ग कक्ष के बच्चे सामूहिक कविता पाठ करते हैं? तो भेजिए सामूहिक कविता पठन करते बच्चों की वीडियो हैशटैग #सामूहिक_कविता_पठन के साथ।
प्रतियोगिता में कैसे भाग लें
पठन प्रवाह प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए करने होंगें निम्नलिखित कार्य :
- रिकॉर्ड कीजिए अपने बच्चों के एकल कहानी पठन या सामूहिक कविता पाठ के वीडियोज।
- एकल कहानी पाठ हेतु -- बच्चे का नाम,विद्यालय का नाम, प्रखंड, जिला एवं हैशटैग #एकलपठन एवं #पठनप्रवाह -- के साथ English में लिख कर भेजें टीचर्स ऑफ बिहार के facebook ग्रुप पर
- सामूहिक कविता पाठ हेतु -- विद्यालय का नाम, प्रखंड, जिला एवम हैशटैग #सामूहिक_कविता_पठन एवं #पठनप्रवाह -- के साथ English में लिखकर भेजें टीचर्स ऑफ बिहार के facebook ग्रुप पर |
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक कर अपना विडियो भेजें
प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए निम्नवत नियम एवं शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा :
- दोनों श्रेणियों के लिए Videos आपके अपने विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की ही होनी चाहिए |
- कविता और कहानी उन बच्चों के पाठ्यपुस्तक से ही होनी चाहिए |
- प्रतिभागियों का विवरण अंग्रेजी में लिखी होनी चाहिए |
- Videos के साथ हैशटैग अवश्य लगा होना चाहिए |बिना हैशटैग के भेजे गये वीडियो को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जाएगा।
इनाम / Rewards
इस प्रतियोगिता के लिए चयनित उत्कृष्ट Videos को टीचर्स ऑफ बिहार के के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा |
एकल कहानी पठन में चयनित बच्चों के उत्कृष्ट वीडियोज़ को मिलेगा व्यक्तिगत प्रमाण पत्र (Individual Certificate)
सामूहिक कविता पठन में चयनित विद्यालय परिवार के उत्कृष्ट वीडियोज को मिलेगा सामूहिक प्रमाण पत्र (Group Certificate)
टीचर्स ऑफ बिहार के द्वारा आयोजित पठन-प्रवाह प्रतियोगिता में शामिल होने वाले छात्र/छात्राओं की विवरणी।
छात्र/छात्राओं की विवरणी
NAME -
SCHOOL -
BLOCK -
DISTRICT -
CLASS -
SUBJECT - ENGLISH
#एकलपठन #पठनप्रवाह #अंग्रेजी
-----------------------------------------------
टीचर्स ऑफ बिहार के द्वारा आयोजित पठन-प्रवाह प्रतियोगिता में शामिल होने वाले छात्र/छात्राओं की विवरणी।
NAME -
SCHOOL -
BLOCK -
DISTRICT -
CLASS -
SUBJECT - SANSKRIT
#एकलपठन #पठनप्रवाह #संस्कृत
-----------------------------------------------
टीचर्स ऑफ बिहार के द्वारा आयोजित पठन-प्रवाह प्रतियोगिता में शामिल होने वाले छात्र/छात्राओं की विवरणी।
NAME -
SCHOOL -
BLOCK -
DISTRICT -
CLASS -
SUBJECT - HINDI
#एकलपठन #पठनप्रवाह #हिंदी
-----------------------------------------------
टीचर्स ऑफ बिहार के द्वारा आयोजित पठन-प्रवाह प्रतियोगिता में शामिल होने वाले छात्र/छात्राओं की विवरणी।
NAME -
SCHOOL -
BLOCK -
DISTRICT -
CLASS -
SUBJECT - URDU
#एकलपठन #पठनप्रवाह #उर्दू
-----------------------------------------------
सफलतापूर्वक कैप्शन अंकित करने के उपरांत photo/video विकल्प पर क्लिक करें और अपने मोबाइल के गैलरी में रिकॉर्डेड वीडियो को अपलोड कर दें।
प्रतियोगिता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 7250818080 पर।
Rizwad Ahmad
Team Member
Teachers Of Bihar