Description :
माता-पिता के प्रश्न गिजुभाई की एक किताब है. इस किताब में गिजुभाई के विचारों को शामिल किया गया है. इस किताब की भूमिका में लिखा है कि अगर आज के माता-पिता और अध्यापक गिजुभाई के विचारों से लाभ उठा सकें, तो गिजुभाई के इस योगदान को सार्थक माना जाएगा.
गिजूभाई बधेका एक प्रमुख भारतीय शिक्षक थे. शिक्षा के उनके दर्शन ने बाल-केंद्रित शिक्षा के महत्व पर जोर दिया. उनका मानना था कि शिक्षा बच्चे की रुचियों, जरूरतों और क्षमताओं पर आधारित होनी चाहिए. उन्होंने भारत में मोंटेसरी शिक्षा प्रणाली की शुरुआत की