28 Aug 2022
सवाल आपके,जवाब हमारे' एक्सक्लूसिव लाइव कार्यक्रम में चहक प्रशिक्षण

सवाल आपके,जवाब हमारे' एक्सक्लूसिव लाइव कार्यक्रम में चहक प्रशिक्षण

'सवाल आपके,जवाब हमारे' एक्सक्लूसिव लाइव कार्यक्रम में चहक प्रशिक्षण पर शिक्षा विभाग के उच्च पदाधिकारियों से अपने सवालों को पूछने का मौका। आपके सवालों का जवाब देने आ रहे हैं: 

किरण कुमारी
अपर राज्य परियोजना निदेशक, 
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद

सय्यद अब्दुल मोइन
पूर्व निदेशक, दूरस्थ शिक्षा, SCERT
एवं कंसलटेंट UNICEF बिहार 

विभा कुमारी
 राज्य समन्वयक,
चहक प्रशिक्षण, SCERT

दिनांक 28 अगस्त 2022
दिन- रविवार
समय- संध्या 4:00 बजे से

टीचर्स ऑफ बिहार के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/teachersofbihar
 पर लाइव।

 

 

तो साथियों, इस महत्वपूर्ण टॉक शो में जुड़ना ना भूलें एवं अपने सवालों को अवश्य पूछें। चुने हुए सवालों पर आपके नाम के साथ लाइव चर्चा की जाएगी। इस मैसेज को अधिक से अधिक शेयर करें।
 


Shivendra Prakash Suman

Technical Team Leader, ToB

Share your Comment