साइबर जागरूकता अभियान क्यों?
भारत इंटरनेट का तीसरा सबसे बड़ा उपयोग करता है । हम देख रहे हैं दुनिया इंटरनेट पर इस तरह डूब चुकी है । इंटरनेट हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। इसने हमारे आपस में संवाद करने, मित्र बनाने, नई सूचना (अपडेट) साझा करने, खेल (गेम) खेलने और खरीदारी करने के तरीके को बदल दिया है। यह हमारे दैनिक जीवन के अधिकांश पहलुओं को प्रभावित कर रहा है। साइबर अपराधों की रोकथाम पर जानकारी के प्रचार- प्रसार के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक है और यह बार-बार कहा जा रहा है कि छात्र साइबर सुरक्षा के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने और साइबर अपराधों को रोकने के लिए एक सशक्त आधार के रूप में कार्य कर सकते हैं।
साइबरस्पेस हमें वस्तुतः विश्व भर के करोड़ों ऑनलाइन उपयोगकर्ताओं से जोड़ता है। साइबरस्पेस के बढ़ते उपयोग के साथ, विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के खिलाफ साइबर अपराध जैसे साइबर स्टाकिंग, साइबर बुलिंग, साइबर उत्पीड़न, बालक अश्लील चलचित्र ( चाइल्ड पोर्नोग्राफी), बलात्कार सामग्री आदि भी तेजी से बढ़ रहे हैं। ऑनलाइन दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए, साइबर की कुछ सुरक्षित प्रथाओं का पालन करना महत्वपूर्ण है जो हमारे ऑनलाइन अनुभव को और उपयोगी एवं परिणामात्मक बनाने में मदद कर सकते हैं ।
गृह मंत्रालय एवं स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय के पत्र संख्या – NO.F.19-4/2022-IS-6 दिनांक 16.09.2022 के आलोक में समन्वित और व्यापक तरीके से साइबर अपराधों से निपटने के लिए "भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C)" योजना को लागू कर रहा है। स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए, "साइबर जागरूकता दिवस" 6 अक्टूबर 2022 से शुरू होने वाले हर महीने के पहले बुधवार को सभी स्कूलों / कॉलेजों / विश्वविद्यालयों में मनाया जाना प्रस्तावित है । सीआईईटी-एनसीईआरटी ने छात्रों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए साइबर सुरक्षा और सुरक्षा पर कार्यक्रम आयोजित करने पर बल दिया है । इसके लिए SCERT बिहार द्वारा सभी जिलों को पत्र भी भेजा गया है इसके अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही गई है । इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए टीचर्स ऑफ बिहार ने साइबर जागरूकता अभियान के रूप में ‘साइबर मंत्र’- साइबर शिक्षा से साइबर सुरक्षा नाम से मुहिम की शुरुआत की है।
‘साइबर मंत्र- साइबर शिक्षा से साइबर सुरक्षा’ के उद्देश्य?
- साइबर जागरूत्का दिवस पर सभी हितधारकों का उन्मुखीकरण।
- साइबर स्वच्छता गतिविधियों की जानकारी।
- साइबर पेरेंटिंग के महत्व पर जागरूकता ।
- विभिन्न साइबर अपराधों और सुरक्षा की समझ ।
- डिजिटल वेलनेस के महत्व को समझना ।
‘साइबर मंत्र- साइबर शिक्षा से साइबर सुरक्षा’ क्या है?
साइबर आक्रमण तथा साइबर अपराध की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है जिसके फलस्वरूप प्रयोक्ताओं, विशेष रूप से बच्चों की व्यक्तिगत सूचना के अभिगम के खतरे पैदा हो जाते हैं जिनके कारण दुरुपयोग, साइबर के जरिए डराना-धमकाना, यौन शोषण आदि किए जाते हैं। कई विद्यालयों ने अपने पाठ्य विषयों में कम्प्यूटर पाठ्यक्रम तथा इंटरनेट लागू किए हैं जिससे विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षण प्रदान करने तथा ज्ञान का आदान-प्रदान करने के लिए इंटरनेट का प्रयोग करने में सहायता मिल सके। लेकिन स्कूली बच्चों को इंटरनेट के असुरक्षित प्रयोग से संबद्ध साइबर खतरों की कोई जानकारी नहीं होती है। चूँकि बच्चे ही साइबर अपराधों के अधिक शिकार होते हैं, इसलिए उन्हें आरम्भिक अवस्था में ही जागरूकता प्रदान करना आवश्यक है। अतः उनके पाठ्य विषयों में साइबर सुरक्षा तथा साइबर आचार-नीति पर विशष/प्रसंग शामिल करना महत्वपूर्ण है। साइबर सुरक्षा के बढ़ते महत्व को देखते हुए, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने इसे एक महत्वपूर्ण क्षेत्र के रूप में चुना है। इस क्षेत्र के अन्तर्गत एक मुख्य कार्यकलाप विद्यालयों तथा महाविद्यालयों के विद्यार्थियों में सूचना सुरक्षा से संबंधित जागरूकता का सृजन व्यापक रूप से करना होगा । ‘साइबर मंत्र’ टीचर्स ऑफ बिहार द्वारा शुरू किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण मुहिम है जिसके अंतर्गत शिक्षा के सभी हितधारकों यथा बच्चों, अभिभावकों, पदाधिकारियों एवं शिक्षकों को साइबर सुरक्षा हेतु जागरूक किया जाएगा । इस दौरान सभी को साइबर अपराध से बचने के उपाय बताए जाएंगे।
‘साइबर मंत्र’ कार्यक्रम सूची
साइबर मंत्र मुहिम के अंतर्गत कई ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जो निम्न हैं-
कार्यक्रम |
प्रस्तावित तिथि |
---|---|
ऑनलाइन लेट्स टॉक |
08/10/2022 एवं 15/10/2022 |
इक्स्क्लूसिव ऑनलाइन साइबर मंत्र क्विज़ |
10/10/2022 से |
साइबर जागरूकता पर डिजिटल पोस्टर निर्माण एवं प्रचार प्रसार |
06/10/2022 से |
साइबर जागरूकता पर विडिओ का प्रचार-प्रसार |
06/10/2022 से |
‘हम हैं साइबर योद्धा’ |
18/10/2022 को |
कैसे भाग लें ‘साइबर मंत्र’ कार्यक्रम में ?
इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आप साइबर जागरूकता से संबंधित पोस्टर/ बैनर/ वीडियो एवं अपने विद्यालय में साइबर जागरूकता पर कार्यक्रम 'हम हैं साइबर योद्धा' का आयोजन कर उसके फोटो/वीडियो टीचर्स ऑफ बिहार के फेसबुक ग्रुप https://www.facebook.com/groups/teachersofbihar पर अपने विद्यालय के नाम एवं अपने नाम के साथ अवश्य साझा करें।