Akshay Ayan (अक्षय अयन )
ID: 434be5b6f272अनुगूँज-हिंदी की
- Gender: 👨 Male
 - Class / Role: 👩🏫 Teacher
 - School: 🏫 UPG MS PAHARPUR MAKTAB SARAIYA (रा o उ o म o वि o पहाड़पुर मकतब सरैया मुजफ्फरपुर )
 - District & Block: 📍 MUZAFFARPUR, SARAIYA
 - Applied Category: 📝 काव्य लेखन
 
                                    Rejected
                                                                                                            									                                 
                            							
                        हिंदी हमारी अस्मिता की पहचान
हिंदी हमारी अस्मिता
हिंदी संभालती विविधता
हिंदी की भाषा सहज और सरल
विषय की सारगर्भित फलाफल
विविध रूप इसके सहेजे हुए हैं
संभाले हुए हैं भाषा की प्रवीणता
कुशल है दक्ष है जो इसकी प्रकृति
सहज भाव जन्मे है इसके धरातल
नहीं विस्मय इसमें कही भी कभी भी
समेटे हुए है अपने में जीवन,
विहग सी है चंचल
गंगा सी है निर्मल
करुण भाव इसमें
है जागृत सी होती
क्षमा और दया का बहता है सागर
समेटे हुए हैं कई भाव अपने
है भूमि सी सहनशील
सूरज सी तपती
गर्म जलती धरा सी
अपनी ही अस्तित्व को
बचाने अपनी अस्मत
गर कर पाए कुछ ऐसा
जो सुदृढ़ हो हिंदी
हरेक मन हो निर्मल
कर सके हिन्दी को निज मन में स्थापित
और बन सके हम खुशकिस्मत।
सधन्यवाद ।
Remarks
26 लाइन है।
				
				     54 Views
				  0 Likes