लॉकडाउन में लर्निंग

कोरोना महामारी के समयकाल में टीचर्स और बिहार की एक और नयी पहल

बच्चों के सीखने के कई आयाम हैं जिनपर विद्यालय में अनवरत काम किया जाता है। वहाँ पढ़ाई के साथ-साथ बहुत सारी ऐसी गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं जिनसे बच्चों के अंदर तमाम कौशलों और रुचियों का विकास हो सके। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिहाज़ से विद्यालय में मिलने वाले ऐसे सह-शैक्षिक अनुभवों का बहुत मोल है जिसके बिना पूरी शिक्षा अधूरी है। इसलिए, कोविड महामारी के इस लॉकडाउन काल में चिंता केवल यह नही है कि बच्चे अपने शैक्षिक पाठ्यक्रम को कैसे पूरा कर पाएंगे, बल्कि उनके सह-शैक्षिक पक्ष के विकास का क्या होगा, यह भी गंभीर प्रश्न है। तमाम शोध भी बच्चों के शैक्षिक और सह-शैक्षिक आयाम के बीच पूरक सहसंबंध की पुष्टि करते हैं यानी दोनों का विकास एक-दूसरे पर निर्भर है। अगर बच्चे कलात्मक व सृजनात्मक कार्यों जैसे सहशैक्षिक आयाम में भाग लेंगे तो उनके अधिगम प्रतिफल पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। अतः, कोविड काल में स्कूलबन्दी के दौरान बच्चों को ऐसे आनंददायी अनुभवों को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जा सके, इसके लिए टीम 'टीचर्स ऑफ बिहार' द्वारा 'लॉकडाउन में लर्निंग' कार्यक्रम की परिकल्पना की गई है।

लॉकडाउन में लर्निंग कार्यक्रम के माध्यम से सप्ताह के प्रतिदिन ग्यारह रोचक थीम यथा- योग, पेंटिंग, आईसीटी, साइंस इज फन, म्यूजिक, क्राफ्ट, कोडिंग, आर्ट इंटीग्रेटेड लर्निंग, स्पोकन इंग्लिश,कुकरी, नृत्य को निर्धारित किया गया है, जिसपर जाने माने विशेषज्ञों द्वारा टीचर्स ऑफ बिहार के फेसबुक पेज www.facebook.com/teachersofbihar पर ऑनलाइन इंटरैक्टिव सत्र लिए जाएंगे। कार्यक्रम को दो समूहों में बांटा गया है। यह कार्यक्रम दिनांक 12 मई से शुरू किया जाएगा।
समय सारणी निम्न है:
■ प्रथम समूह (ग्रुप A) पूर्वाहन 11:00 से 12:00 बजे तक (FB Live)
■ द्वितीय समूह (ग्रुप B) अपराह्न 5:00 से 6:00 तक (FB Live)
■ योगा - हर मंगलवार बृहस्पतिवार एवं शनिवार,सुबह 8:00 से 9:00 (FB Live)
■ कोडिंग क्लास- सोमवार एवं शनिवार,संध्या 6:00 से 7:00 (zoom class)

YOGA - योगी राहुल & योगी अभिजीत, योग प्रशिक्षक, अंग योग केंद्र,भागलपुर।
समय:- 8am-9am

 

वैदिक गणित - डॉ राकेश कुमार,डीन, शिक्षा संकाय,TMBU & प्राचार्य, शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय,भागलपुर।
 समय:- 5pm- 6pm

CODING CLASS- सौरभ सुमन
कंप्यूटर शिक्षक, +2 ल.ना.ल.ना. प्रोजेक्ट बलिका उच्च विद्यालय त्रिवेणीगंज,सुपौल
समय:- 6pm-7pm

 

CRAFT - सुधीर कुमार, साधनसेवी, किलकारी भवन पटना।
समय:- 11am - 12 pm

MUSIC - मणिमाला कुमारी
मध्य विद्यालय राजापुर, बेगूसराय
समय:- 11AM - 12 PM

MUSIC - प्रेम रंजन कुमार
उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकाकु, वैशाली
 समय:- 5pm- 6pm

Spoken English - पूजा साह,

मध्य विद्यालय मंदिर पोखर अमडार, सबौर, भागलपुर।

समय:- 11am -12am

Dance - अपराजिता सिन्हा,

भास्कर (नृत्य शिक्षिका), त्रिवेणीगंज सुपौल।

 समय:- 5pm- 6pm

Painting - संतोष कुमार,

ललित कला शिक्षक ,बालिका उच्च विद्यालय, जमालपुर, मुंगेर
समय : 11am -12am

आर्ट इंटीग्रेटेड लर्निंग (AIL) - राकेश,

शिक्षक सह मास्टर ट्रेनर, प्रा.विद्या.बड़की बलिहारी,बिक्रम,पटना
 समय : 5pm- 6pm

आईये इस लॉकडाउन को बनाएं कुछ खास, सीखें कई सारी रोचक गतिविधियां टीचर्स ऑफ बिहार के साथ।