Description :
राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् , बिहार एवं यूनिसेफ बिहार द्वारा प्रारंभिक स्तर यथा कक्षा 1 से 8 तक के हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, उर्दू, पर्यावरण अध्ययन, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के लिए अधिगम प्रतिफल (Learning Outcome) विकसित किया गया है | इस अधिगम प्रतिफल में सुझावात्मक शिक्षण प्रक्रिया एवं संकेतक (Suggestive Teaching Process and Indicators) दिये गये हैं जिनका प्रयोग कर शिक्षण अधिगम प्रक्रिया (Teaching Learning Process) को प्रभावी बनाया जा सकता है | इसकी मुद्रित प्रति का सेट प्रखण्ड संसाधन केन्द्र के माध्यम से सभी प्रारंभिक विद्यालयों को उपलब्ध करा दिया गया है |
अधिगम प्रतिफल का डिजीटल प्रति e-LOTS पर Teacher Resources सेक्शन में फ्लिप बुक रूप में मौजूद है | यह pdf डॉक्यूमेन्ट जो कि रिजवान अहमद (शिक्षक) उत्क्रमित मध्य विद्यालय कैथी प्रखण्ड - पचरूखी जिला - सिवान के द्वारा तैयार किया गया है ; इसमें कक्षावार सभी अधिगम प्रतिफल के पीडीएफ डॉक्यूमेन्ट का लिंक दिया गया है जिसे असानी से डाउनलोड किया जा सकता है |
धन्यवाद !