दैनिक ज्ञानकोश 11-02-2025

बिहार की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी टीचर्स ऑफ बिहार के द्वारा बिहार के शिक्षकों और छात्रों के शैक्षिक बेहतरी के उद्देश्य से प्रतिदिन विविध सामग्री जैसे- सुविचार, दिवस ज्ञान, दिवस विशेष, जन्मतिथि एवं पुण्यतिथि विशेष, दिवस प्रेरणा, शिक्षा शब्द कोष, रोचक तथ्य, खेल कॉर्नर, क्विज, बूझो तो जाने, टीएलएम जैसे शैक्षिक सामग्रियों को 'दैनिक ज्ञानकोश' के रूप में संकलित कर आपके साथ साझा किया जाता है। टीचर्स ऑफ बिहार की टीम का यह प्रयास बिहार के शिक्षा जगत के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।

टीचर्स ऑफ बिहार द्वारा प्रकाशित "दैनिक ज्ञानकोश" पत्रिका बिहार के शिक्षकों और छात्रों के शैक्षिक बेहतरी के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन है। इसमें सम्मिलित सामग्री शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षण में मदद करती है और छात्रों के ज्ञान को व्यापक बनाती है। 

आइए, हम सब मिलकर इस अनूठे प्रयास का हिस्सा बनकर शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और उत्कृष्टता को बढ़ावा दें। 

प्रतिदिन ससमय 'दैनिक ज्ञानकोश' पत्रिका प्राप्त करने और अपने शैक्षिक अनुभव को समृद्ध बनाने के लिए टीचर्स ऑफ बिहार की वेबसाइट www.teachersofbihar.org पर अवश्य विजिट करें।


Keshav Kumar

Basic School Bakhari, Muraul, Muzaffarpur

Share your Comment