जगतारिणी उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खम्हार विभूतिपुर समस्तीपुर में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा रसोईया माताओं का प्रयास तथा सहयोग बहुत सराहनीय रहा। सभी के द्वारा "रेड डॉट चैलेंज" तथा यह कहना की "चुप्पी तोड़ेंगे, हम भी बोलेंगे" आत्मबल को बढ़ावा देता है।एक सुखद पहलू यह भी था कि बच्चियों और महिलाओं में जागरूकता दिखी जो कि इस सत्कार्य का मूल उद्देश्य भी था।