माहवारी स्वच्छता दिवस बच्चों को जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन बच्चों को जागरूक करना है जो किसी डर से या शर्म से माहवारी के दौरान होने वाले समस्याओं को नहीं बता पाती है ,जबकि हम लोग में सबसे अधिक 46% किशोरिया है और हम लोग 2100 दिन महावारी में बिताते हैं।