आज दिनांक 31-05-2025 को हमारे विद्यालय यूएमएस बालगंगा में महावारी स्वच्छता अभियान और रेड डॉट चैलेंज के तत्वाधान में विद्यालय की छत्राओं के बीच इस विषय पर जानकारी दी गई। महावारी एक बिमारी नहीं है, ये एक सामान्य प्रक्रिया है. क्या इस विषय पर बात करने में हमें कोई शरमाने की जरूरत नहीं है। छत्रों को इस दौरन साफ सफाई का ख्याल रखने और साफ पैड इस्तमाल करने को बताया गया। छत्रों से महावारी के दौरन होने वाली समास्याओ को भी पूछा गया था उसका निदान बताया गया। छत्रो की झिझक को ख़तम करना हमारा पहला प्रयास था .