महावारी जैविक प्रक्रिया है जोहर महिलाओं में पाई जाती है स्वस्थ प्रजनन की निशानी है महावारी को लेकर हमारे समाज में बहुत ही कुप्रथा और रोटी बातें का फैली हुई है इस विषय पर खुलकर बात नहीं करना चाहते समाज में एक ना बोलने वाला विषय के रूप में जाना जाता है जबकि यह हमारी बालिकाओं के स्वास्थ्य जुड़ी हुई प्रक्रिया है हमारे समाज की अगर स्त्रियां स्वस्थ नहीं रहे तो वह एक समाज का निर्माण नहीं कर सकती एक स्वस्थ स्त्री ही स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती है और एक बच्चा ही बड़ा होकर हमारे स्वस्थ समाज