दिनांक 28 मई 2023 अवकाश का दिन था और मैंने व्यक्तिगत स्तर पर और समाज के प्रति अपनी उत्तरदायित्व को निभाते हुए अपने खर्चे पर पांच घरों की दीवारों पर माहवारी स्वच्छता संबंधी कोटेशन लिखवाए थे। कोटेशन लिखवाने से पहले परिवारों से अनुमति ले ली गई थी। एक सुखद पहलू यह भी था कि बच्चियों और महिलाओं में जागरूकता दिखी जो कि इस सत्कार्य का मूल उद्देश्य भी था।सेनेटरी नेपकिन पैड भी वितरण किए।