रेड डॉट चैलेंज:अलग-अलग प्रखंड के महादलित, अल्पसंख्यक टोला और स्कूलों में बुधवार को विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया गया। यह आयोजन महिला एवं बाल विकास के निर्देश पर किया गया। कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने बच्चियों और माताओं को माहवारी के दौरान साफ-सफाई रखने की जानकारी दी। बताया गया कि पैड को समय-समय पर बदलना चाहिए। इसके बाद पहले हाथों को साबुन से धोएं। पीरामल फाउंडेशन के कर्मियों ने बालिकाओं को बताया कि माहवारी आने पर डर और संकोच नहीं करना चाहिए। इसे लेकर माता या अभिभावक से बात करनी चाहिए। कार्यक्रम में रेड डॉट चैलेंज का आयोजन भी किया गया।