रेड डौट चैलेंज 2025 का संदर्भ अंतरराष्ट्रीय मासिक स्वच्छता दिवस है यह हर साल 28 मई से 31 मई तक मनाया जाता है। बिहार में यूनिसेफ और टीचर और बिहार के तरफ ने किशोरियों के लिए जागरुकता अभियान चलाया है जिसमें मासिक से संबंधित नकारात्मक सोच और अंधविश्वास को दूर करने का संकल्प लिया गया है।यह ईश्वरीय वरदान है महिलाओं के लिए, इसके लिए हर रेलवे स्टेशन,हर विद्यालय,हर मंदिर, मस्जिद , गुरुद्वारा और सोशल प्लेस पर सैनेट्री सुलभ होना चाहिए।इससे महिलाओं में अपने में हीन भावना और अशुद्धता की भावना नहीं आएगी।