*अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2024* पटना के सरकारी स्कूल मनेर के *राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय* में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया I इस अवसर पर शिक्षिका रौशन वर्मा ने बच्चों को योग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी । इस कार्यक्रम के आयोजन में नोडल शिक्षक मनीष कुमार शर्मा तथा शिक्षक राकेश सिंह ,चंदा कुमारी, रूमा सुधाकर, शिल्पी शर्मा,संजय उपाध्याय, संजीव सिंह सुष्मिता कुमारी सुधा कुमारी के साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा । विद्यालय की कक्षा नवमी तथा दशमी की छात्राओं आरुषि, संजू, खुशबू, जुली, अन्नू, सुप्रिया,रश्मी, जुली, साक्षी,कृतिका, अनामिका, राखी,स्नेहा श्रुति तथा सभी छात्राओं ने