Ghanshyam Kumar (घनश्याम कुमार )
ID: ce47f196f374अनुगूँज-हिंदी की
- Gender: 👨 Male
- Class / Role: 👩🏫 Teacher
- School: 🏫 P.S.JHANDAPUR BIHPUR BHAGALPUR (प्राथमिक विद्यालय झंडापुर बिहपुर भागलपुर )
- District & Block: 📍 BHAGALPUR, BIHPUR
- Applied Category: 📝 पत्र लेखन
SCHOOL TEACHER
प्रिया पुत्री राधा
बहुत सारा आशीर्वाद
आशा करता हूं कि तुम स्वस्थ एवं कुशल होगी अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर मेहनत कर रही होगी आज मुझे बेहद खुशी हो रहा है कि तुम भारत के सबसे कठिन परीक्षा की तैयारी कर रही हो बेटा मैं तुम्हें एक महत्वपूर्ण बात कहने जा रहा हूं। बेटा आज विज्ञान, तकनीकी और सोशल मीडिया हर एक क्षेत्र में हिंदी का उपयोग बढ़ रहा है हिंदी बोलने और लिखने वालों की दुनिया में मांग बढ़ रही है बेटा मेरी बात याद रखना अगर आप अपनी भाषा से प्यार नहीं किया तो किसी और से कैसे उम्मीद रखोगी कि वह तुम्हारी बात समझे बेटा अंग्रेजी भाषा सीखो अन्य भाषा भी आनी चाहिए पर अपनी हिंदी को कभी ना भूलना क्योंकि यह तुम्हारी जड़ एवं मातृभाषा है जिस भाषा में तुम्हारी मां ने तुम्हें लोरी सुनाई उसी भाषा में तुम दुनिया को कहानी सुनाना ऐसी संकल्पना लो और तुम एक दिन भारत के सर्वोच्च परीक्षा को पास करके देश की सेवा करना।
तुम्हारा पिता
घनश्याम कुमार