Supriya Rani (सुप्रिया रानी )
ID: caf3855080ebअनुगूँज-हिंदी की
- Gender: 👩 Female
- Class / Role: 👩🏫 Teacher
- School: 🏫 High school Madhuban Dumra Sitamarhi (उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुबन डुमरा सीतामढ़ी )
- District & Block: 📍 SITAMARHI, DUMRA
- Applied Category: 📝 काव्य लेखन
Assistant teacher
कितना भी तुम रट लो साथी भारत भाल की बिंदी है
पर गौरव और सम्मान के पथ पर खड़ी सिसक रही हिंदी है
स्वतंत्रता के चाह से निखरी ओजस्वी अभिव्यक्ति है ये
तुलसी प्रसाद पंत निराला की सिंधु सी सृजन शक्ति है ये
निज भाषा अभिमान के रथ पर बिलख रही हिंदी है
कितना भी तुम रट लो साथी भारत भाल की बिंदी है
वागीशा का संगीत है इसमें ,मिश्री से शब्द तान गीत है इसमें
राष्ट्र उन्नति का मूल है ये , शौर्य संस्कृति के अनुकूल है ये
दिक् दिगंत गुणगान शपथ पर भटक रही हिंदी है
कितना भी तुम रट लो साथी भारत भाल की बिंदी है
आओ सब प्रण कर लें साथी ,हिंदी को मस्तक मुकुट बनाएंगे
व्याकरण, भाव ,शब्द साधना से भारत का भाल सजाएंगे
विज्ञान और कला की देखो कैसी सुंदरतम सुर संधि है
ये भारत भाल की बिंदी है, यह हिंदी है
हां हिंदी है।
सुप्रिया रानी
स्वरचित सर्वाधिकार सुरक्षित