Divya Gupta (दिव्या गुप्ता )
ID: c9e0681c7d86

अनुगूँज-हिंदी की

  • Gender: 👩 Female
  • Class / Role: 👩‍🏫 Teacher
  • School: 🏫 NPS HINDUPUR (नव प्राथमिक विद्यालय,हिंदूपुर, सिमरी बख्तियारपुर )
  • District & Block: 📍 SAHARSA, SIMRI BAKHTIYARPUR
  • Applied Category: 📝 काव्य लेखन
Rejected
हिन्दी: हमारी अस्मिता की पहचान

हिंदी.....

जैसे एक स्त्री के माथे की बिंदी ।

जैसे नहीं होता श्रृंगार स्त्री का ,

बिंदी के बिना ।

वैसे ही नहीं होता अभिमान हमें हिंदी के बिना ।

अगर सारी भाषाएं एक दूसरे की बहन हैं...

तो हमारी हिंदी,

ये इन्हीं का तो मिश्रण है ।

देशी हो या विदेशी ,जिसने उसको जैसे अपनाया ,

ये उसी की हो गई ।

स्नेह के भाव में ये अग्रसरित हो गई ।

सबको समेटते समेटते मेरी हिंदी महान बन गई ।

मेरी हिंदी आज मेरी शान और अभिमान बन गई ।

                  जय हिंद , जय भारत 

Remarks
कथ्य अनुरूप नहीं है।
80 Views 1 Likes