KUMARI RENUKA RANJANA (कुमारी रेणुका रंजना )
ID: c18667735ac9

अनुगूँज-हिंदी की

  • Gender: 👩 Female
  • Class / Role: 👩‍🏫 Teacher
  • School: 🏫 KARI ANANT HIGH SCHOOL (+2) MADHAILI BAZAR SHANKARPUR MADHEPURA (कारी अनंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मधैली बाजार शंकरपुर मधेपुरा )
  • District & Block: 📍 MADHEPURA, SHANKARPUR
  • Applied Category: 📝 काव्य लेखन
Selected Under: काव्य लेखन - शिक्षक निर्णायक की पसंद Marks: 21/25 Download Certificate
हिन्दी की व्यथा

वाह रे ज़माने तेरी हद हो गई, इंग्लिश के आगे हिन्दी रद्द हो गई l

पहले पापा फिर डैडी अब डैड हो गए, हिन्दी को छोड़कर अंग्रेजी में सब मैड हो गए l

हिन्दी की बिंदी हटाकर सब जीरो हो गए, गाँधी टोपी छोड़कर सब हीरो हो गए l

कौन कहता है कि हम आजाद हो गए, अंग्रेज चले गए , हम अंग्रेजी के गुलाम हो गए l

अंग्रेज चले गए अंग्रेजी राज कर रही है, हिन्दी तो बस गलियों में फरियाद कर रही है l

सौतन बनकर आयी अंग्रेजी अब महारानी हो गई, अपने ही घर में हिन्दी-रानी अब बेगानी हो गई......बेगानी हो गई.......बेगानी हो गई l

कवयित्री- कुमारी रेणुका रंजना

विद्यालय अध्यापिका,

कारी अनंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मधैली बाजार शंकरपुर मधेपुरा,

विषय-गृह-विज्ञान(11-12)

Remarks
P1/4, P2/4, P3/5, p4/4,p5/4
1192 Views 164 Likes