Vibha Kumari (विभा कुमारी )
ID: c03dbc7da8ceअनुगूँज-हिंदी की
- Gender: 👩 Female
- Class / Role: 👩🏫 Teacher
- School: 🏫 UMS chainpur (उत्क्रमित मध्य विद्यालय चैनपुर )
- District & Block: 📍 PURBA CHAMPARAN, CHAURADANO
- Applied Category: 📝 पत्र लेखन
हिन्दी के महत्व को समझाते हुए मां का बेटी के नाम पत्र ।र
मोतिहारी
14-09-2025
मेरी प्यारी बेटी
सस्नेह आशिर्वाद
सारी कुशलता के साथ आज तुम्हें हिम्मत और साहस के साथ उस मुकाम पर देखती हूं, तो मुझे तुम पर गर्व होता है। उसके लिए ढेर सारा आशीर्वाद देती हूं। तुम इसी तरह ऊंचाइयों को छुती रहे और योद्धा के तरह आगे बढ़ती रहो।
आज मैं तुम्हें बहुत ही मार्मिक बिषय के बारे मे बताने जा रही हूं।जो हमारी राष्ट्रभाषा हिन्दी है
जो सभी देशवासियों को एकता के सुत्र में जोड़ती है । एतिहासिक, साहित्य और ज्ञान के माध्यम से देशों में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी करोड़ों लोगों द्वारा दुनिया की सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा बन गई हैं। हमारे साहित्यकारों ने काफी सारी रचनाओं में हिन्दी भाषा का प्रमाण उपलब्ध है। अन्तर राष्ट्रीय व्यापार में भी हमारी भाषा काफी महत्वपूर्ण हो गई है।
जीवन में अपनी खुशियों को महत्व देना। वो सर्वोपरि है उम्मीद है कि तुम खुद पर उतना ही विश्वास करोगी जितना कि मैं तुम पर करती हूं।इन चंद वाक्यों के साथ ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।
तुम्हारी मां