Shashi Bhushan (शशि भूषण )
ID: afebbbceed34अनुगूँज-हिंदी की
- Gender: 👨 Male
- Class / Role: 👩🏫 Teacher
- School: 🏫 UMV bariyarpur kandh (उच्च माध्यमिक विद्यालय बरियारपुर कंध )
- District & Block: 📍 MUZAFFARPUR, SAKRA
- Applied Category: 📝 काव्य लेखन
हिन्दी हमारी पहचान
हमारी अस्मिता की पहचान पुंज है,
माँ भारती की निनाद गूंज है,
भाषाओँ , बोलियों का मिलन कुंज है,
प्यारी भाषा हिंदी, जन-जन की भाषा हिंदी।
क्षमा , दया , धर्म , सत्य ,
उपमा, रूपक अनुगूंज है,
श्रृंगार , करुण, वात्सल्य, वीर रस,
सरस, मधुरता का महाकुंभ है।
आज़ादी की भाषा थी यह ,
माँ के सर की बिंदी है
अब सात समंदर पार भी ,
UNO मे हिंदी है।
गुज़ारिश है इतनी,
माँ–बाप को न ‘मॉम–डैड’ बनाओ ,
हिंग्रेजी के चक्कर में न ,
संस्कृति का सत्यानाश कराओ।
पावन, निर्झर ,समुज्ज्वल प्रशस्त इसको पंथ दो ,
शक्ति समर्थ , रश्मि है माटी का कंठ दो ।
पुकारती माँ भारती, तू प्रकाश पुंज है
हिंदी के स्वाभिमान का तू अनुगूंज है ।
Remarks
p1/3, p2/3, p3/3, p4/4, p5/3
6132 Views
1350 Likes