Neha Kumari (नेहा कुमारी )
ID: a52573590eb5

अनुगूँज-हिंदी की

  • Gender: 👩 Female
  • Class / Role: 👩‍🏫 Teacher
  • School: 🏫 U.H.S kochgadh Purandaha (उच्च माध्यमिक विद्यालय कोचगढ़ पुरनदाहा )
  • District & Block: 📍 KISHANGANJ, KOCHADHAMAN
  • Applied Category: 📝 काव्य लेखन
Selected Under: काव्य लेखन - शिक्षक निर्णायक की पसंद Marks: 22/25 Download Certificate
हिंदी हमारी अस्मिता की पहचान

कही तुलसी ने लिखी कविता,

कही छाया रसखान है,

कही प्रेमचन्द के रचनाओं में,

आंचलिक गुणगान है,

मै क्यों ना कहूं गर्व से,

हिंदी हमारी अस्मिता की

पहचान है ।

हिंदुस्तान में रहते है हम,

जय हिंद कहते हैं हम,

मिश्री सी जो निकले बोली ,उसपर हमें अभिमान है,

हिंदी हमारी अस्मिता की, पहचान है।

हिंदी बसा हमारे रोम रोम में,

हम हिंदी को भूले कैसे,

इस मधुर भाषा को छोड़,

अन्य भाषा को हृदय से छूले कैसे,

हिंदी सिर्फ भाषा नहीं ,

हिंदी हमारा स्वाभिमान है,

हिंदी हमारी अस्मिता की,

पहचान है । 

Remarks
P1/4,P2/4,P3/5,P4/5,P5/4=22
76 Views 2 Likes