ASHISH AMBAR (आशीष अम्बर )
ID: 9f662de3378a

अनुगूँज-हिंदी की

  • Gender: 👨 Male
  • Class / Role: 👩‍🏫 Teacher
  • School: 🏫 U.M.S.DHANUSHI (उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनुषी )
  • District & Block: 📍 DARBHANGA, KEOTI
  • Applied Category: 📝 काव्य लेखन
Selected Under: काव्य लेखन - शिक्षक निर्णायक की पसंद Marks: 21/25 Download Certificate
हिन्दी है मेरी पहचान

काव्य :- हिन्दी है मेरी पहचान

करते हैं तन - मन से वंदन ,

जन - गण - मन की अभिलाषा का ।

अभिनंदन अपनी संस्कृति का,

आराधन अपनी भाषा का ।


यह अपनी देश के माथे की चंदन - रोली,

माँ के आँचल की छाया में हमने जो सीखी है बोली ।

जिसने पूरे देश को जोड़े रखा है, वो मजबूत धागा हिन्दी है ।

हिन्दुस्तान की गौरव गाथा हिन्दी है,

एकता की अनुपम परम्परा हिन्दी है।

जिसके बिना हिन्द थम जाए ,

ऐसी जीवन रेखा हिन्दी है ।

जिसने काल को जीत लिया है,

ऐसी कालजयी भाषा हिन्दी है ।

सरल शब्दों में अगर कहा जाए तो,

जीवन की परिभाषा हिन्दी है।


Remarks
P1-5, P2-4, P3-5, P4-4,P5-3
127 Views 4 Likes