Mohan Murari (मोहन मुरारी )
ID: 78401585359d

अनुगूँज-हिंदी की

  • Gender: 👨 Male
  • Class / Role: 👩‍🏫 Teacher
  • School: 🏫 P S MANHAR DHAMUARA ALINAGAR DAR (प्राथमिक विद्यालय मनहर धमुआरा, अलीनगर दरभंगा )
  • District & Block: 📍 DARBHANGA, ALINAGAR
  • Applied Category: 📝 काव्य लेखन
Rejected Under: काव्य लेखन - शिक्षक निर्णायक की पसंद
आत्मकथा

*आत्मकथा*

छिन गई  आवाज़ अपनी,

कट गई जिह्वा मेरी।

वह लेखनी भी साथ नहीं अब,

जो लिख सके कुछ बात सही।


परिचय की मोहताज़ नहीं मैं,

फिर भी अपनी जन्मभूमि पर ही बेगानी-सी दिखती हूँ।

यह बात अब मुझे सहन नहीं,

कोई और नहीं — मैं हिन्दी हूँ।

हाँ, मैं हिन्दी हूँ।


अहिन्दी कहलाने में गर्व कर रहे सभी,

इस हिन्दी को भुलाने में अंग्रेज़ी भी कम नहीं।

©मोहन मुरारी 

   प्रधान शिक्षक 

प्रा0 वि0 मनहर धमुआरा 

अलीनगर, दरभंगा 

   बिहार 

मो0 -6201477505

Remarks
गेयता का अभाव।
208 Views 29 Likes