RAM BABU RAM (राम बाबू राम )
ID: 73ce7d958140अनुगूँज-हिंदी की
- Gender: 👨 Male
- Class / Role: 👩🏫 Teacher
- School: 🏫 NPS SADATOL IMADPUR (नव. प्रा. वि. सदाटोल ईमादपुर )
- District & Block: 📍 BEGUSARAI, GARHPURA
- Applied Category: 📝 काव्य लेखन
Rejected
Under: काव्य लेखन - शिक्षक निर्णायक की पसंद
हिंदी: हमारी अस्मिता की पहचान
हिंदी हमारी पहचान है
हम सब का अभिमान है,
हिंदी हमारी पहचान है।
हिंदी अखंडता की पहचान है,
देश की शान और जान है।
हिंदी में एकता है,
हिंदी में समरसता है।
हम सब का अभिमान है,
हिंदी हमारी पहचान है।
हिंदी मेरी अभिव्यक्ति का साधन है,
यही हमारी पहचान है।
हिंदी एक विधाएं अनेक है,
हिंदी हमारी मातृभाषा है।
हम सब का अभिमान है,
हिंदी हमारी पहचान है।
Remarks
आदरणीय अपने बहुत सुंदर लिखा है । किंतु,यह रचना प्रतियोगिता अनुरूप नहीं है।
119 Views
5 Likes