LAL BACHCHAN PASWAN (लाल बच्चन पासवान )
ID: 670a80d963ddअनुगूँज-हिंदी की
- Gender: 👨 Male
- Class / Role: 👩🏫 Teacher
- School: 🏫 U M S Madhubani (उ म वि मधुबनी )
- District & Block: 📍 MUZAFFARPUR, MINAPUR
- Applied Category: 📝 काव्य लेखन
हिन्दी: हमारी अस्मिता की पहचान
कुंडलिया: हिन्दी
---------------------
(1)
हिन्दी से है अस्मिता, हिन्दी ही पहचान ।
भाषा हिन्दी मान रख, हिन्दी हिन्दुस्तान ।।
हिन्दी हिन्दुस्तान, मेल-मिलाप सहयोगी ।
अधिकारी आवाज, करे कुल कायल रोगी ।।
पुनिता सरिता धार, बहे गंगा कालिंदी ।
मधुर गीत त्योहार, जाति-धर्म जोड़ हिन्दी ।।
(2)
हिन्दी पद नियमित बढ़े, पाये घर में लाड़ ।
चमक-दमक हासिल करे, दुनिया सुने दहाड़ ।।
दुनिया सुने दहाड़, बदले पूर्व परिभाषा ।
पाकर हिन्दी प्यार, बन जाये राष्ट्रभाषा ।।
पूर्ण करे श्रृंगार, मध्य माथे की बिंदी ।
भारत में हरहाल, बोलेंगे शुद्ध हिन्दी ।।
---------------------------लाल बच्चन पासवान,
मुजफ्फरपुर, बिहार ।
Remarks
P1-5, P2-4, P3-5, P4-4, P5-5
117 Views
0 Likes