Pappu Thakur (पप्पु ठाकुर )
ID: 418506b2623aअनुगूँज-हिंदी की
- Gender: 👨 Male
- Class / Role: 👩🏫 Teacher
- School: 🏫 NPS BALIYAPARA, AZAMNAGAR (नया प्राथमिक विद्यालय बलियापाड़ा, आजमनगर )
- District & Block: 📍 KATIHAR, AZAMNAGAR
- Applied Category: 📝 काव्य लेखन
Rejected
बाल कविता
।। बाल कविता ।।
मिट्टी की हंडी में पके, चावल का भात
खाके चावल का लाड़ू, टूट गया दाँत ।
गेहूँ का सत्तु और गेहूँ का आटा
फट गया पन्नी, हमको मम्मी ने डांटा ।
मकई का भुजा और मकई की रोटी
खा-खाके रोटी, आप हो गई मोटी।
मूंग की दाल और मूंग का पापड़
पियेंगे सुड़क के,अपनी बढ़ायेंगे ताकत ।
मूली की सलाद और मूली की सब्जी
चलो स्कुल भाई पढ़के खेलेंगे कबड्डी ।
रचनाकार - पप्पु ठाकुर उर्फ विजय प्रकाश
प्रधान शिक्षक
नया प्राथमिक विद्यालय बलियापाड़ा,आजमनगर (कटिहार)
संपर्क सुत्र - 9931008876
Remarks
बाल कविता है।
69 Views
1 Likes