Reetu Devi (रीतु देवी )
ID: 22cdb1f44c88अनुगूँज-हिंदी की
- Gender: 👩 Female
- Class / Role: 👩🏫 Teacher
- School: 🏫 PS Chhatwan Urdu, Keoti, Darbhanga, Bihar (राजकीय प्राथमिक विद्यालय छतवन उर्दू, केवटी, दरभंगा, बिहार )
- District & Block: 📍 DARBHANGA, KEOTI
- Applied Category: 📝 काव्य लेखन
बढाते रहेंगे हिंदी का मान
विषय:हिंदी:हमारी अस्मिता की पहचान
शीर्षक - बढाते रहेंगे हिंदी का मान
हिंदी हमारी है शक्ति ,
हमें है इससे आशक्ति.
हम सबको रखती जोड़कर,
मिलते हैं सबसे मुस्कुराकर।
बढाते रहेंगे हिंदी का मान,
होने न देंग कम कभी शान।
वतन की खुशबू उड़ाती हिंदी,
दिलों में प्यार जगाती हिंदी।
तोड़ती रहती नफरत की दीवार,
खोलती रहती भाईचारे के किवाड़।
बढाते रहेंगे हिंदी का मान,
दे देंगे इसकी रक्षा में जान।
बहाती रहती ममता की धारा
खुशियाँ देती हम सबको सारा
देती हमें हरपल सुकून की छांँव
देती नहीं डगमगान हमारे पाँव।
बढाते रहेंगे हिंदी का मान,
रखेंगे इसकी शुद्धता का ध्यान।
हमारी अस्मिता की पहचान है हिंदी,
हम हिन्दुस्तानियों का सम्मान है हिंदी।
रीतु देवी
प्रधान शिक्षक
राजकीय प्राथमिक विद्यालय छतवन उर्दू
केवटी, दरभंगा, बिहार
संपर्क संख्या -9973748861