Md Raju Ahmad (मो. राजू अहमद )
ID: 1f5cdb1b9bc5

अनुगूँज-हिंदी की

  • Gender: 👨 Male
  • Class / Role: 👩‍🏫 Teacher
  • School: 🏫 Urdu Girls Primary School Khanjarpur (उर्दू कन्या प्राथमिक विद्यालय खंजरपुर )
  • District & Block: 📍 BHAGALPUR, NAGAR NIGAM
  • Applied Category: 📝 काव्य लेखन
Selected Under: काव्य लेखन - शिक्षक निर्णायक की पसंद Marks: 20/25 Download Certificate
Head Teacher

       हिंदी: हमारी अस्मिता की पहचान 


हिंदी है आन-बान, देश की शान है हिंदी 

मेरी, तुम्हारी,सबकी पहचान है हिंदी।

गर्व है जिसपर,वह सम्मान है हिंदी 

देश की सभ्यता, संस्कृति की जान है हिंदी।

केवल भाषा ही नहीं बल्कि एक एहसास है हिंदी 

सांसों से सांसों की एक आस है हिंदी 

रहीम,कबीर अक्सर इनका गुणगान करते हैं 

चाहे कोई कितना भी इससे अंजान बनते हैं।

हिंदी है ईमान मेरा और हिंदी है पहचान मेरा

हिंदी हूं मैं और वतन है प्यारा हिन्दुस्तान मेरा

कबीर के दोहों में हिंदी ही है

रसखान के रस में हिंदी ही है 

संस्कारों से सजी हुई है हिंदी 

माथे पर है संस्कृति की बिंदी 

क्यूं न इस पर अभिमान करें हम

आओ इसका गुणगान करें हम 

हमारी अस्मिता की पहचान है हिंदी 

भारतवर्ष की शान है हिंदी।


Remarks
P1/4,P2/4,P3/5,P4/4,P5/3=20
49 Views 0 Likes