Vivek Kumar (विवेक कुमार )
ID: 0a96cffee865

अनुगूँज-हिंदी की

  • Gender: 👨 Male
  • Class / Role: 👩‍🏫 Teacher
  • School: 🏫 Bhola singh senior secondary School purushottampur, kurhani (भोला सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरुषोत्तमपुर, कुढ़नी )
  • District & Block: 📍 MUZAFFARPUR, KURHANI
  • Applied Category: 📝 काव्य लेखन
Rejected Under: काव्य लेखन - शिक्षक निर्णायक की पसंद
हिन्दी हमारी अस्मिता की पहचान

हिन्दी हिन्दू हिंदुस्तान,

कहते हैं हम सीना तान,

हिन्दी हिंदुस्तान की आन,

है भारत की यही पहचान,

मत भूलो हिंदी को तुम,

नहीं तो हो जाओगे गुम,

हिंदी का हो घर घर मान,

हिंदी है हमसब की जान,

ना करना इसका अपमान,

यही राष्ट्र की आन बान और शान,

हिंदी है माथे की बिंदी, 

भाषाओं का उद्गार है हिन्दी,

एकता की मिशाल है हिन्दी,

भारत की आशा है हिंदी,

हिंदी के तो  क्या है कहने,

यही देशवासियों के गहने,

शब्दों का भण्डार है हिंदी,

जीवन का संचार है हिंदी,

हिंदी हिंदुस्तान की जान है,

हिंदी को जो समझ ले, वहीं तो इंसान है।

Remarks
बहुत सुंदर लिखा है आपने किंतु यह रचना विजित नहीं है।
252 Views 17 Likes