चम्पारण-ज्ञानाग्रह- 06.08.2025
"चंपारण-ज्ञानाग्रह" Teachers of Bihar के सौजन्य से प्रकाशित एक दैनिक पत्रिका है जिसे प्रतिदिन विद्यालयों की प्रार्थना-सभा को रोचक, आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक बनाने में एक उपयोगी टूल के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें शामिल की गई जानकारियां संदर्भित पाठ्यक्रम एवं विषय वस्तु पर आधारित हैं जिससे बच्चों में सामान्य-ज्ञान के प्रति रुचि और जिज्ञासा तो बढ़ हीं रही है साथ हीं उनका अंग्रेजी शब्दकोश भी संवर्धित हो रहा है। छात्र दुनिया भर की मुख्य दैनिक खबरों से खुद को अपडेट कर रहे हैं तो वहीं प्रेरक प्रसंग के माध्यम से साहित्य की विभिन्न विधाओं से भी हर रोज अवगत हो रहे हैं। हर शनिवार "विद्यालय सुरक्षा" संबंधी प्रश्नोत्तरी और सामग्री छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी बहुत उपयोगी साबित हो रही है।
अतः सभी विद्यालयों में सुबह की शुरुआत "चंपारण-ज्ञानाग्रह" के साथ अत्यंत ही महत्वपूर्ण एवं उपयोगी सिद्ध हो रहा है।