दिवस ज्ञान अक्टूबर 2021

प्रिय पाठकों,
अक्टूबर 2021 का दिवस ज्ञान आपके समक्ष प्रस्तुत है। अक्टूबर माह में मनाई जाने वाली महत्वपूर्ण दिवस के अलावे विश्व के महत्वपूर्ण घटनाओं, जयंती, स्मृति दिवस, पर्व-त्यौहार के अलावे बहुत कुछ जानकारियों का संग्रह किया गया है जो कि सभी वर्ग के अध्येताओं के लिए (छात्र, शिक्षक, अभिभावक, अन्य) मददगार है। अक्टूबर माह में विभिन्न कार्य योजनाओं, समारोह के आयोजन आदि प्लानिंग में भी सहायक साबित होगा। दिवस ज्ञान बिहार की  पहली डॉक्यूमेंट है जो दिवस की महत्ता को पाठ्यपुस्तक से जोड़कर अध्ययन में सहायता करता है। इसका संकलन श्री शशिधर उज्ज्वल ने किया है जो बिहार के औरंगाबाद जिले के शिक्षक हैं।

Share your Comment