पुरस्कारों की दुनियाँ

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपेक्षित मानदंडों के आधार पर चयनकर्ताओं द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक रूपी हीरे निकाल ही लिए गए। ऐसे चयन कार्यों की पृष्ठभूमि में कई स्तरों पर खोजबीन की व्यापक एवं मानक प्रक्रिया का पालन किया जाता है। इसलिए,इस अथक परिश्रम के फलाफल का भविष्योन्मुखी होना बेहद आवश्यक है ताकि इसकी सार्थकता सिद्ध हो सके। ऐसे अनेकों शिक्षक हैं जो बहुत ज्यादा कुछ कर भी चुके हैं,उनके योगदान को लोग देख भी रहे हैं और सराह भी रहे हैं, चाहे उन्हें कोई पुरस्कार मिले या न मिले। 

टेक्स्ट के रूप में पढने के लिए यहाँ क्लिक करे|

फ्लिप्बूकके रूप में पढने के लिए यहाँ क्लिक करे|


shivendra suman

pankha toli kalambagh road muzaffarpur

Share your Comment